UPI ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm, Amazon Pay समय-समय पर रिवार्ड्स और कैशबैक ऑफर करते हैं। दोस्तों को रिफर कर 100 रुपए तक कैशबैक पा सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
2. हर UPI ट्रांजैक्शन पर स्क्रैच कार्ड्स पाएं
रिवॉर्ड्स के जरिए भी आप UPI से पैसे बना सकते हैं। बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज और लोन EMI पर भी कैशबैक-रिवॉर्ड्स या स्क्रैच कार्ड मिलते हैं। ऑफर सेक्शन में चेक कर फायदा उठाएं।
Image credits: Freepik
Hindi
3. UPI पेआउट
कई ऐप्स टास्क पूरा करने पैसे देते हैं और पेमेंट UPI पर करते हैं। Roz Dhan जैसे ऐप पर आर्टिकल बढ़ने, वीडियो देखने के रिवॉर्ड मिलते हैं। Meesho पर प्रोडक्ट बेच मुनाफा सीधे UPI में।
Image credits: Instagram
Hindi
4. फ्रीलांसिंग-वर्क फ्रॉम होम और UPI पेमेंट
अगर आप कंटेंट राइटिंग, डिजाइनिंग, कोडिंग या किसी भी स्किल में अच्छे हैं, तो Fiverr, Upwork, Freelancer जैसी साइट्स पर जॉब कर UPI पेमेंट आसानी से ले सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
5. रिफर एंड अर्न प्रोग्राम्स
Meesho, Groww, CRED, Upstox, Zerodha, Paytm Money जैसे प्लेटफॉर्म रिफरल के बदले ₹50 से ₹500 तक का फायदा देते हैं। किसी को लिंक भेजिए, वो ऐप यूज करे और पैसा सीधे UPI में।
Image credits: Freepik
Hindi
6. डिजिटल शॉप चलाइए, पेमेंट UPI पर
अगर आप कुछ भी बेचते हैं जैसे घर का बना खाना, आर्ट, कपड़े या कोई प्रोडक्ट तो आप अपनी खुद की WhatsApp Shop या Instagram Store बना सकते हैं और सीधे UPI QR कोड से पैसे ले सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
इन बातों का रखें ध्यान
सिर्फ वैरिफाइड ऐप्स और ऑफर्स का ही इस्तेमाल करें। किसी को भी OTP या PIN शेयर न करें। पेड सर्वे-स्कीम के नाम पर ठगने वालों से बचें। RBI या NPCI द्वारा अप्रूव्ड UPI ऐप्स ही यूज करें