Indian Railway: जानिए वो ट्रिक जिससे तुरंत मिलेगा कंफर्म तत्काल टिकट
Tech News Apr 19 2025
Author: Rajkumar Upadhyay Image Credits:Our own
Hindi
कैसे पाएं कंफर्म तत्काल टिकट गर्मियों की भीड़ में?
गर्मी में छुट्टियां, त्योहार और शादियों का मौसम–लेकिन ट्रेन टिकट मिलना मुश्किल? अब जानिए वो ट्रिक जिससे मिनटों में पाएं कंफर्म तत्काल टिकट।
Image credits: social media
Hindi
गर्मी में क्यों बढ़ जाती है टिकट की मारामारी?
छुट्टियों में लाखों लोग करते हैं ट्रैवल। स्कूल-कॉलेज बंद, शादियों का सीजन और त्योहारों की रौनक – ऐसे में ट्रेन टिकट बुक करना बन जाता है मिशन इम्पॉसिबल।
Image credits: Twitter
Hindi
तत्काल टिकट बुकिंग का टाइम क्या है?
AC क्लास के लिए सुबह 10:00 बजे। नॉन-AC क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे। बुकिंग सिर्फ यात्रा से एक दिन पहले होती है – और टिकट मिनटों में बुक हो जाते हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
IRCTC की Master List का कमाल
बुकिंग से पहले IRCTC ऐप में जाएं। "My Account" में क्लिक करें। "My Master List" में यात्री की डिटेल्स सेव करें। अब बार-बार डिटेल भरने की जरूरत नहीं।
Image credits: Twitter
Hindi
स्पीड है सबसे बड़ी चाबी
तेज़ और स्थिर इंटरनेट रखें। बुकिंग टाइम से कुछ सेकंड पहले तैयार रहें। Pre-filled Master List से टाइम बचेगा। पेमेंट ऑप्शन पहले से सेट करें।
Image credits: Twitter
Hindi
पेमेंट के लिए ये करें पहले से तैयार
फास्ट पेमेंट के लिए UPI या IRCTC Wallet चुनें। ऑटोफिल से सेकंड्स बचते हैं। एक गलती मतलब टिकट मिस। इसलिए शांत दिमाग से काम करें।
Image credits: Twitter
Hindi
याद रखें ये जरूरी बातें
समय पर लॉगिन करें। डिटेल पहले से सेव करें। इंटरनेट कनेक्शन तेज हो। पेमेंट ऑप्शन रेडी रखें। कोई स्टेप स्किप न करें।