सिर्फ आपकी शक्ल नहीं, ये चीजें भी रिकॉर्ड करते हैं ATM में लगे कैमरे
Tech News Apr 26 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Gemini
Hindi
1. आपका फेस
सबसे पहली चीज जो एटीएम में लगा कैमरा पकड़ता है, वो है आपकी पहचान यानी आपका चेहरा, ताकि जरूरत पड़ने पर आपकी पहचान की जा सके।
Image credits: Gemini
Hindi
2. आपके हाथों की मूवमेंट
आप एटीएम में PIN किस तरह डालते हैं, कहां-कहां टच करते हैं, ये सभी एक्टिविटीज भी कैमरा रिकॉर्ड करता रहता है। ताकि कार्ड क्लोनिंग या स्कीमिंग जैसे फ्रॉड पकड़े जा सकें।
Image credits: Freepik
Hindi
3. ATM स्क्रीन पर आपकी एक्टिविटी
ATM में कई कैमरे ऐसे लगे होते हैं जो आपकी स्क्रीन पर हो रही एक्टिविटी को रिकॉर्ड करते हैं। हालांकि, PIN को रिकॉर्ड करना गैर-कानूनी है, इसलिए कुछ हिस्सों को ब्लर या सेफ रखा जाता है।
Image credits: Freepik
Hindi
4. आपकी आवाज
कुछ एडवांस्ड एटीएम के कैमरों में ऑडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम भी होता है, जो किसी विवाद या झगड़े होने पर आपकी वॉइस को रिकॉर्ड करते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
5. आपका बिहैवियर
आपका बॉडी लैंग्वेज, जल्दी-जल्दी काम करना, घबराहट या इधर-उधर देखना भी कैमरों में कैप्चर हो रहता है। इससे शक होने पर सिक्योरिटी अलर्ट भेजा जा सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
ATM में कैमरा क्यों जरूरी
ATM फ्रॉड और चोरी के मामले बढ़ रहे हैं। कैमरा न सिर्फ फ्रॉड रोकने में मदद करता है, बल्कि अगर कोई विवाद हो जाए (जैसे पैसा कट गया लेकिन निकला नहीं, तो फुटेज देखकर सच का पता लगाते हैं
Image credits: social media
Hindi
ATM यूज करते समय क्या ध्यान रखें
PIN डालते वक्त कीपैड को हाथ से कवर करें। किसी अनजान से मदद न लें। ATM में कोई अजीब डिवाइस या वायर दिखे, तो तुरंत बैंक या पुलिस को जानकारी दें। ट्रांजैक्शन खत्म होते ही लॉग आउट करें