Hindi

Mobile Recharge का सस्ता जुगाड़! हर बार ₹50 बचाने वाली 7 धांसू ट्रिक्स

Hindi

1. कूपन-कैशबैक से फायदा

Amazon Pay जैसे ऐप्स से रिचार्ज करने पर हर महीने नए कूपन और कैशबैक मिलते हैं। इससे 30 रुपए तक का फ्री कैशबैक भी मिलता है। Rewards टैब में जाकर ऑफर एक्टिवेट करना न भूलें।

Image credits: ChatGPT
Hindi

2. Paytm पर Deals & Offers देखें

Paytm के 'Cashback' सेक्शन में हर हफ्ते नए ऑफर आते हैं। कुछ ऑफर में ₹20-₹40 तक का इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है। पुराने यूजर्स भी कई बार Hidden Cashback पा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Cashback Apps से रिचार्ज

CashKaro जैसे ऐप से रिचार्ज करने पर Extra Cashback मिल सकता है। कई बार रिचार्ज का पैसा भी वापस आ सकता है। Amazon और Flipkart पे रि-डायरेक्ट हो जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. UPI Offers का फायदा उठाएं

GPay, PhonePe, BHIM पर छिपे हुए रिचार्ज ऑफर होते हैं।10-20 रुपए तक स्क्रैच कार्ड से मिल जाता है। 'Offers' सेक्शन में जरूर चेक करें। नए UPI ID से रिचार्ज पर ज्यादा फायदा मिल सकता है

Image credits: Freepik
Hindi

5. Combo Plan से बचें, स्मार्ट स्प्लिट करें

कुछ रिचार्ज प्लान में कॉम्बो पैक जैसे ऑफर मिलते हैं, जैसे टॉकटाइम प्लस डेटा प्लान सस्ता पड़ता है। नेटवर्क के App में प्लान को कस्टमाइज करें। जियो-एयरटेल में Hidden प्लान होते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

6. बैंक ऐप्स और UPI Offers

SBI YONO, HDFC PayZapp, या ICICI iMobile से रिचार्ज करने पर एक्स्ट्रा छूट या कैशबैक मिलता है। खासकर महीने की शुरुआत या सेल टाइम में ऑफर जरूर चेक करें।

Image credits: Getty
Hindi

7. Recharge Comparison Tool का यूज करें

'Recharge Compare' या 'CashKaro' जैसे प्लेटफॉर्म पर आप चेक कर पता लगा सकते हैं कि कौन सा ऐप सस्ता रिचार्ज दे रहा है। एक ही प्लान कई जगह अलग-अलग प्राइस पर मिलता है।

Image credits: Freepik

सिर्फ आपकी शक्ल नहीं, ये चीजें भी रिकॉर्ड करते हैं ATM में लगे कैमरे

अब ChatGPT से करें 'Deep Research', बिना एक रुपये खर्च किए, जानें कैसे

आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को बदलना है? यहां जानें पूरा प्रॉसेस

क्या आपको पता है? AC का तापमान 16 डिग्री से नीचे क्यों नहीं जाता