Hindi

अब नहीं करनी पड़ेगी 9 to 5 जॉब, इन 10 AI टूल्स से मंथली कमाएं ₹50,000

Hindi

1. ChatGPT

ब्लॉग, स्क्रिप्ट, मेल, इंस्टा कैप्शन में यूज कर सकते हैं। 1000–5000 रुपए तक प्रति आर्टिकल या क्लाइंट कमा सकते हैं। Fiverr, Upwork या अपनी ब्लॉगिंग साइट से शुरुआत कर सकते हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

2. Canva

पोस्टर्स, ऐड्स, रिज्यूम और इंस्टाग्राम पोस्ट बना सकते हैं। हर डिजाइन के लिए 500–2000 रुपए ले सकते हैं। इंस्टाग्राम पेजेस, लोकल बिजनेस के लिए काम से शुरुआत कर सकते हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

3. Lumen5

ये टूल टेक्स्ट को मिनटों में वीडियो में बदल देता है। यूट्यूब शॉर्ट्स, मार्केटिंग रील्स बनाने में यूज कर सकते हैं। हर वीडियो के लिए 1000–3000 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं।

Image credits: ChatGPT
Hindi

4. ElevenLabs

वॉइसओवर और ऑडियोबुक्स से पैसे कमा सकते हैं। हर प्रोजेक्ट के लिए 5000–15,000 रुपए मांग सकते हैं। इसकी शुरुआत YouTube चैनल्स, ऑनलाइन कोचिंग सेंटर्स से कर सकते हैं।

Image credits: freepik@jcomp
Hindi

5. Leonardo.AI या Midjourney

इस एआई टूल से आर्ट बनाकर डॉलर में पैसे बना सकते हैं। इसे बच्चों की बुक्स के लिए या AI आर्ट के लिए यूजकर सकते है। मंथली कमाई 50,000 रुपए से ज्यादा हो सकती है। कस्टम डिजाइन ऑर्डर लें

Image credits: Getty
Hindi

6. Tome.app

इस AI टूल से पिच डेक और प्रेजेंटेशन कर सकते हैं।Business Decks, Freelance Presentations कर प्रति डेक 2000–5000 रु कमा सकते हैं। लिंक्डइन, MBA स्टूडेंट्स या स्टार्टअप्स टारगेट करें।

Image credits: Getty
Hindi

7. Durable.co

इस टूल से फ्रीलांस वेबसाइट मिनटों में बना सकते हैं। इसके अलावा पोर्टफोलियौ और लोकल बिजनेस के लिए काम कर सकते हैं। हर साइट का 3000–8000 रुपए चार्ज कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

8. Descript

ये टूल वीडियो एडिटिंग को आसान बनाता है। ऑडिया क्लीनअप, सबटाइटल्स और इंस्टा रील्स बनाकर हर वीडियो पैक पर 2000–5000 कमा सकते हैं। शुरुआत में कंटेंट क्रिएटर्स को तलाशिए।

Image credits: Getty
Hindi

9. Notion AI

रिज्यूमे, SOP और स्टडी नोट्स बनाने में इसकी हेल्प ले सकते हैं। हर फाइल के लिए 500–1500 रुपए कमा सकते हैं। स्टूडेंट्स या जॉब सीकर्स को सर्विस देकर शुरुआत कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

10. Reclaim

टाइम मैनेजमेंट और कोचिंग प्लान करके भी पैसे कमा सकते हैं। इस टूल से हर कोर्स का 1000 रुपए क्लाइंट चार्ज कर सकते हैं। इसकी शुरुआत Productivity Consultant बनकर या कोर्स बनाकर करें।

Image credits: Getty

10 सेटिंग्स जो आपके फोन को बना देंगे हैक प्रूफ, कोई नहीं कर पाएगा जासूसी

Top 10 Weather Apps जो बताएंगे कब होगी बारिश, 1 तो हवा की दिशा भी बताए

Top 10 Secret Mobile Codes जो खोल देंगे फोन के छुपे राज, No.7 है खतरनाक

Mobile Recharge का सस्ता जुगाड़! हर बार ₹50 बचाने वाली 7 धांसू ट्रिक्स