RBI ने UPI से प्री-अप्रूव्ड लोन सर्विस जोड़ने की मंजूरी दे दी है। अब यूपीआई में लेनदेन के लिए बैंकों की तरफ से यह सर्विस जोड़ दी जाएगी। जिसके बाद इसे यूज कर सकते हैं।
RBI की तरफ से सर्कुलर जारी कर कहा गया है कि यूपीआई के दायरे में अब क्रेडिट को भी शामिल किया गया है। जिससे अकाउंट में जीरो बैलेंस पर भी यूपीआई पेमेंट हो पाएगा।
इस सुविधा के शुरू होने से कस्टमर्स बिना किसी क्रेडिट कार्ड के आसानी पेमेंट कर पाएंगे। बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
एप्लीकेशन के बाद बैंक आपका फाइनेंशियल रिकॉर्ड चेक करेगा। इनकम हिस्ट्री, क्रेडिट हिस्ट्री, रीपेमेंट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा।
इसके बाद बैंक प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन दे देगा, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकेंगे।
जिस तरह आप बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, उसी तरह आपको UPI पर क्रेडिट लेना होगा और फिर इस अमाउंट का इस्तेमाल यूपीआई से कर पाएंगे।
UPI से भारत में 75 प्रतिशत तक रिटेल डिजिटल पेमेंट होता है। हाल ही में RuPay क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की अनुमति दी गई है।