iPhone 15 पर मिल रहा 40 हजार तक डिस्काउंट, तुरंत करें ऑर्डर!
Tech News Sep 22 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
आईफोन 15 की शुरुआती कीमत
आईफोन 15 सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max है। सबसे सस्ते आईफोन 15 की कशुरुआती कीमत करीब 80,000 रुपए है।
Image credits: Getty
Hindi
iPhone 15 की सेल
भारत में आईफोन 15 मॉडल्स ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट और ऐपल स्टोर के साथ पार्टनर रीटेलर वेबसाइट और स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
आईफोन 15 पर सबसे बड़ा डिस्काउंट
Imagine और India iStore की तरफ से आईफोन 15 पर सबसे बड़ा जिस्काउंट दिया जा रहा है। दोनों ही ऐपल के ऑथराइज्ड रीटेल पार्टनर्स हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कहां सस्ता मिल रहा आईफोन 15
Apple प्रीमियम रीसेलर Imagine की एक ऐड में बताया गया है कि कस्टमर iPhone 15 को सिर्फ 38,900 और iPhone 15 Plus को 48,900 रुपए में खरीद सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
आईफोन 15 पर 40 हजार का डिस्काउंट
iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है। ऐसे में इस मॉडल पर 40,000 रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट Imagine पर मिल रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
आईफोन 15 पर बेस्ट डील
Imagine स्टोर पर आईफोन 15 पर पुराना प्रीमियम स्मार्टफोन या आईफोन मॉडल एक्सचेंज, HDFC बैंक कार्ड्स पर 5,000 इंस्टेंट कैशबैक, 9,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
सिर्फ 39 हजार में आईफोन 15
इस स्टोर पर iPhone 13 या iPhone 14 लाइनअप के प्रीमियम मॉडल एक्सचेंज करने पर बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है। सभी ऑफर्स के साथ फोन 38,900 रुपए तक खरीद सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
आईफोन 15 पर तगड़ी छूट
India iStore, HDFC बैंक कार्ड पर 5,000 रुपए तक कैशबैक, iPhone 12 एक्सचेंज पर 20,000 रुपए की छूट, 6000 रुपए का एक्सचेंज बोनस यानी 31 हजार की छूट मिल रही है।
Image credits: Twitter X
Hindi
आधी कीमत पर आईफोन 15
इन सभी ऑफर्स के साथ आईफोन 15 का इफेक्टिव प्राइस 48,900 रुपए ही बचेगा। पुराना आईफोन एक्सचेंज करने पर मिलने वाला डिस्काउंट अलग-अलग हो सकता है।