पीएम मोदी की तरह आप भी बना सकते हैं अपना WhatsApp चैनल, जानें कैसे
Tech News Sep 20 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
WhatsApp Channel क्या है
वॉट्सऐप ने हाल ही में चैनल फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर से वॉट्सऐप यूजर्स वन-वे ब्रॉडकास्ट चैनल शुरू कर बड़ी संख्या में लोगों से जुड़ सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
वॉट्सऐप चैनल पर क्या-क्या कर सकते हैं
मैसेज नहीं भेज सकते हैं। इमोजी से रिएक्ट कर सकते हैं। कितने रिएक्शन आए हैं, उनकी संख्या जान सकते हैं। आप कौन सी इमोजी से प्रतिक्रिया दे रहे, बाकी फॉलोवर्स को नहीं दिखेगा।
Image credits: Getty
Hindi
कौन क्रिएट कर सकता है वॉट्सऐप चैनल
वॉट्सऐप चैनल टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर, पोल भेजने का वन-वे ब्रॉडकास्ट चैनल फीचर है। अपडेट्स टैब में चैनल के ऑप्शन पर जाकर चैनल क्रिएट और फॉलो कर सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
वॉट्सऐप चैनल क्रिएट करने का स्टेप 1
एड्रॉयड यूजर्स को चैनल क्रिएट करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप अपडेट्स टैब पर जाना होगा।
Image credits: Bloomberg
Hindi
WhatsApp Channel बनाने का स्टेप 2
अब स्टेटस के नीचे चैनल के ऑप्शन प्लस का साइन नजर आएगा, उसे टच करें।
Image credits: social media
Hindi
वॉट्सऐप चैनल बनाने का स्टेप 3
अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, क्रिएट चैनल और फाइंड चैनल्स। क्रिएट चैनल पर जाकर कंटीन्यू करें और चैनल नाम और डिस्क्रिप्शन डाल दें।
Image credits: Social Media
Hindi
वॉट्सऐप चैनल क्रिएट करने का स्टेप 4
अब वॉट्सऐप पर आपका चैनल भी बन जाएगा। इसमें आपका चैनल लिंक नजर आएगा।
Image credits: Getty
Hindi
वॉट्सऐप चैनल क्रिएट करने का स्टेप 5
अपना वॉट्सऐप चैनल लिंक शेयर कर लोगों को फॉलो करने के लिए इनवाइट भी कर सकते हैं।