Hindi

पीएम मोदी की तरह आप भी बना सकते हैं अपना WhatsApp चैनल, जानें कैसे

Hindi

WhatsApp Channel क्या है

वॉट्सऐप ने हाल ही में चैनल फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर से वॉट्सऐप यूजर्स वन-वे ब्रॉडकास्ट चैनल शुरू कर बड़ी संख्या में लोगों से जुड़ सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप चैनल पर क्या-क्या कर सकते हैं

मैसेज नहीं भेज सकते हैं। इमोजी से रिएक्ट कर सकते हैं। कितने रिएक्शन आए हैं, उनकी संख्या जान सकते हैं। आप कौन सी इमोजी से प्रतिक्रिया दे रहे, बाकी फॉलोवर्स को नहीं दिखेगा।

Image credits: Getty
Hindi

कौन क्रिएट कर सकता है वॉट्सऐप चैनल

वॉट्सऐप चैनल टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर, पोल भेजने का वन-वे ब्रॉडकास्ट चैनल फीचर है। अपडेट्स टैब में चैनल के ऑप्शन पर जाकर चैनल क्रिएट और फॉलो कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप चैनल क्रिएट करने का स्टेप 1

एड्रॉयड यूजर्स को चैनल क्रिएट करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप अपडेट्स टैब पर जाना होगा।

Image credits: Bloomberg
Hindi

WhatsApp Channel बनाने का स्टेप 2

अब स्टेटस के नीचे चैनल के ऑप्शन प्लस का साइन नजर आएगा, उसे टच करें।

Image credits: social media
Hindi

वॉट्सऐप चैनल बनाने का स्टेप 3

अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, क्रिएट चैनल और फाइंड चैनल्स। क्रिएट चैनल पर जाकर कंटीन्यू करें और चैनल नाम और डिस्क्रिप्शन डाल दें।

Image credits: Social Media
Hindi

वॉट्सऐप चैनल क्रिएट करने का स्टेप 4

अब वॉट्सऐप पर आपका चैनल भी बन जाएगा। इसमें आपका चैनल लिंक नजर आएगा।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप चैनल क्रिएट करने का स्टेप 5

अपना वॉट्सऐप चैनल लिंक शेयर कर लोगों को फॉलो करने के लिए इनवाइट भी कर सकते हैं।

Image credits: Getty

जियो एयर फाइबर या एयरटेल एयर फाइबर? जानें आपके लिए कौन चीप एंड बेस्ट

अब पूरी फैमिली से होगी एक साथ बात, WhatsApp ला रहा गजब का नया फीचर

नया आईफोन आते ही एकदम सस्ता हो गया पुराना iPhone, जानें लेटेस्ट कीमत

आईफोन 15 लेना चाहिए या पुराना ही सही? जानें हर सवाल का जवाब