Apple ने ऐलान किया है कि भारत में आईफोन 15 सीरीज के चारों फोन की प्री-बुकिंग शुक्रवार 15 सितंबर से शुरू होगी।
ऐपल के मुताबिक, भारत में iPhone 15 और iPhone 15 Plus 22 सितंबर, 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
आईफोन 15 के बेस वैरिएंट 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 79,900 रुपए होगी। आईफोन 15 प्लस 89,900 रुपए में मिलेगा।
टॉप मॉडल में लेटेस्ट चिपसेट A17 प्रो मिल रहा है। A17 चिपसेट ऐपल का नया नैनोमीटर प्रोडक्शन प्रोसेसर है। iPhone 15 और iPhone 15 Plus में टाइटेनियम और स्टेनलेस स्टील की बॉडी है।
आईफोन 15 में 6.1 inch का डिस्प्ले और iPhone 15 Plus में 6.7 inch का डिस्प्ले मिल रहा है। दोनों ही मॉडल में OLED super retina डिस्प्ले यूज किया गया है।
iPhone 15 पांच कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इनमें पिंक, यलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर शामिल है।
अब आईफोन में 'एक्शन बटन' दिया गया है। इससे कैमरे या फ्लैशलाइट को फास्ट मोड करने के साथ वॉयस मेमो, फोकस मोड, ट्रांसलेट और मैग्निफायर जैसे फीचर्स यूज कर सकते हैं।
आईफोन प्रो और आईफोन प्रो मैक्स में ऐपल ने A17 प्रो चिप सेट दिया है। जबकि आईफोन 15 में A16 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है।
पहली बार बेस वैरिएंट आईफोन में 48MP प्राइमरी कैमरा, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट है। चार्जिंग स्पीड, बैटरी लाइफ में बदलाव नहीं है। ऐसे में फीचर्स से समझ सकते हैं कि कौन सा फोन बेहतर है।