आईफोन 15 सीरीज में चार नए आईफोन मॉडल्स हैं। इनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max है।
अभी तक कीमतों का ऑफिशियल खुलासा नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 15 Pro Max की कीमत करीब 1,08,000 रुपए हो सकती है।
भारत में आईफोन 15 के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए हो सकती है। iPhone 15 Plus के दाम 89,900 रुपए तक होने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple iPhone 15 का प्रोडक्शन तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में ऐपल का फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप प्लांट इसकी मैन्युफैक्चरिंग कर रहा।
iPhone 15 Pro Max 5G होगा। आईफोन का यह मॉडल फेस आईडी 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और डुअल-सिम कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स से लैस है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 15 और प्लस वैरिएंट 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएंगे। iPhone 15 Pro और मैक्स ProMotion टेक्नोलॉजी से लैस हो सकते हैं।
भारत में iPhone 15 लॉन्च के साथ ही उपलब्ध हो सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी प्री बुकिंग 15 सितंबर 2023 से शुरू होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल पहली बार लाइटनिंग कनेक्टर की बजाय यूएसबी-सी पोर्ट के साथ आईफोन 15 लॉन्च करेगा। यानी सी टाइप चार्जिंग मिलेगी।
लीक्स के मुताबिक, iPhone 15 Pro ग्रे और ब्लू में आ सकता है। नए ग्रे कलर ऑप्शन को टाइटेनियम का डार्क शेड भी कहा जाता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 15 प्रो मैक्स ब्लैक, डीप पर्पल, सिल्वर और गोल्डेन कलर में आ सकता है। हालांकि, कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।