11 साल बाद आईफोन 15 में USB Type-C Port मिलेगा। iPhone 15 series के चारों मॉडल्स में यूजर्स को टाइप-सी चार्जर मिलेगा।
iPhone 15 में एक बड़ा कैमरा अपग्रेड मिल सकता है। लो लाइट के साथ इसमें 48MP का सोनी सेंसर मिलने की उम्मीद है।
लीक्स के मुताबिक, आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल में दमदार कैमरा के साथ ऐपल Periscope Lens दे सकती है।
आईफोन 15 प्रो में ऐपल इस बार अलग स्टाइल का नॉच डायनामिक आइलैंड दे रही है। iPhone 14 Pro मॉडल में डायनामिक आइलैंड में ये नॉच कंपनी ने दिया था।
iPhone 15 में 3,877mAh का बैटरी मिलने की उम्मीद है। जबकि iPhone 14 की बैटरी 3,279mAh से ज्यादा की है। ऐपल हर सीरीज में बैटरी की पावर बढ़ाता है।
iPhone 15 और iPhone 15 Plus में A16 बायोनिक चिपसेट मिलने की उम्मीद है। iPhone 14 Pro और Pro Max में भी ये मौजूद था।
आईफोन 15 का RAM 6GB LPDDR5 पर स्टेबल रहेगा। iPhone 14 के बेस मॉडल में पिछले साल A15 बायोनिक कंपनी ने दिया था।
आईफोन 15 की कीमत आईफोन 14 से करीब 10 हजार रुपए तक महंगा हो सकती है। iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपए थी।
G20 Summit 2023: कौन-कौन से गैजेट्स चलाते हैं यूएस प्रेसीडेंट बाइडेन
अब बैंक अकाउंट में जीरो बैलेंस होने पर भी करें UPI पेमेंट, जानें कैसे
दुनिया के 10 सबसे पसंदीदा और पॉपुलर स्मार्टफोन, देखें लिस्ट
UPI से गलत पेमेंट का पैसा कितनी देर में रिफंड मिलता है? जानें प्रॉसेस