Hindi

iPhone 14 से कितना अलग और पावरफुल iPhone 15, जानें नए अपग्रेड्स

Hindi

iPhone 15 Vs iPhone 14 : चार्जर

11 साल बाद आईफोन 15 में USB Type-C Port मिलेगा। iPhone 15 series के चारों मॉडल्स में यूजर्स को टाइप-सी चार्जर मिलेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

iPhone 15 Vs iPhone 14 : कैमरा

iPhone 15 में एक बड़ा कैमरा अपग्रेड मिल सकता है। लो लाइट के साथ इसमें 48MP का सोनी सेंसर मिलने की उम्मीद है।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 15 प्रो मैक्स का कैमरा

लीक्स के मुताबिक, आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल में दमदार कैमरा के साथ ऐपल Periscope Lens दे सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

iPhone 15 Vs iPhone 14 : डायनामिक आइलैंड

आईफोन 15 प्रो में ऐपल इस बार अलग स्टाइल का नॉच डायनामिक आइलैंड दे रही है। iPhone 14 Pro मॉडल में डायनामिक आइलैंड में ये नॉच कंपनी ने दिया था।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 15 Vs iPhone 14 : बैटरी

iPhone 15 में 3,877mAh का बैटरी मिलने की उम्मीद है। जबकि iPhone 14 की बैटरी 3,279mAh से ज्यादा की है। ऐपल हर सीरीज में बैटरी की पावर बढ़ाता है।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 15 Vs iPhone 14 : चिपसेट

iPhone 15 और iPhone 15 Plus में A16 बायोनिक चिपसेट मिलने की उम्मीद है। iPhone 14 Pro और Pro Max में भी ये मौजूद था।

Image credits: Freepik
Hindi

iPhone 15 Vs iPhone 14 : RAM

आईफोन 15 का RAM 6GB LPDDR5 पर स्टेबल रहेगा। iPhone 14 के बेस मॉडल में पिछले साल A15 बायोनिक कंपनी ने दिया था।

Image credits: Freepik
Hindi

iPhone 15 Vs iPhone 14 : कीमत

आईफोन 15 की कीमत आईफोन 14 से करीब 10 हजार रुपए तक महंगा हो सकती है। iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपए थी।

Image Credits: Freepik