Hindi

चार नए आईफोन, एडवांस स्मार्टवॉच,जानें ऐपल के पिटारे से क्या-क्या निकला

Hindi

iPhone 15

आईफोन 15 की कीमत 79,900 रुपए है। 6.1-inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले, बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप, A16 Bionic चिपसेट इस फोन में है।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 15 Plus

आईफोन 15 प्लस की कीमत 89,900 रुपए है। इसमें 6.7-inch का डिस्प्ले,2000 Nits की पीक ब्राइटनेस, A16 Bionic चिपसेट बैक कैमरा 48MP, फ्रंट कैमरा 12MP का है।

Image credits: Twitter X
Hindi

iPhone 15 Pro

आईफोन 15 प्रो की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपए है। इसमें 6.1 inch का डिस्प्ले और A17 Pro 3nm चिपसेट लगाया गया है। इसका शुरुआती वैरिएंट 128GB स्टोरेज का है।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 15 Pro Max

6.7-inch OLED Super Retina XDR डिस्प्ले, 120Hz ProMotion टेक्नोलॉजी, A17 Pro 3nm चिपसेट मिलता है। शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपए, टॉप वैरिएंट 1,99,900 रुपए में।

Image credits: Getty
Hindi

Apple Watch SE

ऐपल के लॉन्च प्रो़डक्ट में एक Apple Watch SE भी है। इस वॉच को आप 29,900 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें कई अपग्रेड्स दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Apple Watch 9

ऐपल वॉच सीरीज 9 की कीमत 41,000 रुपए है। इसमें न्यू S9 चिपसेट और सेकेंड जनरेशन ultra-wideband यूज हुआ है। डबल टैप फीचर में इंडेक्स फिंगर और अंगूठे से काफी कुछ कंट्रोल होगा।

Image credits: Getty
Hindi

Apple Watch Ultra 2

ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 की कीमत 89,900 रुपए है। इसमें भी Apple Watch 9 जैसा डबल टैप फीचर है। 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, न्यू मॉड्यूलर अल्ट्रा वॉच फेस मिल रहा है।

Image credits: Getty

आईफोन 15 से जुड़े 10 सवाल, जिनका जवाब हर कोई जानना चाहता है

iPhone 14 से कितना अलग और पावरफुल iPhone 15, जानें नए अपग्रेड्स

G20 Summit 2023: कौन-कौन से गैजेट्स चलाते हैं यूएस प्रेसीडेंट बाइडेन

अब बैंक अकाउंट में जीरो बैलेंस होने पर भी करें UPI पेमेंट, जानें कैसे