Tech News

नया आईफोन आते ही सस्ता हो गया पुराना iPhone, जानें लेटेस्ट कीमत

Image credits: Freepik

पुराना आईफोन कितना सस्ता

iPhone 14 और iPhone 14 Plus की कीमत ऐपल ने कम कर दी है। दोनों पॉपुलर फोन पर 10,000 रुपए तक की छूट दी गई है। ऐपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर नई प्राइस लिस्ट है।

Image credits: Getty

iPhone 14 का 128GB की प्राइस

iPhone 14 का 128GB स्टोरेज वैरिएंट पहले 79,900 रुपए में आता था। आईफोन 15 आने के बाद इसकी कीमतें कम होकर 69,900 रुपए हो गई है।

Image credits: Getty

आईफोन 14 के 256GB वैरिएंट की कीमत

iPhone 14 के 256GB स्टोरेज की प्राइस पहले 89,900 रुपए थी। नया आईफोन आने के बाद कीमतों में 10 हजार की कटौती कर दी गई है। अब यह आईफोन 79,900 रुपए में मिल रहा है।

Image credits: Freepik

iPhone 14 के 512GB स्टोरेज का दाम

आईफोन 14 के 512GB स्टोरेज की कीमत पहले 1,09,900 रुपए हुआ करती थी। ऐपल ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद नई प्राइस लिस्ट के मुताबिक, अब इसकी कीमत 99,900 रुपए है।

Image credits: Freepik

iPhone 14 Plus 128GB स्टोरेज की नई कीमत

आईफोन 14 प्लस 128GB स्टोरेज की पुरानी कीमत 89,900 रुपए है। आईफोन 15 आने के बाद यह फोन 79,900 रुपए में मिल रहा है।

Image credits: Freepik

आईफोन 14 प्लस 256GB स्टोरेज की प्राइस

iPhone 14 Plus 256GB स्टोरेज वैरिएंट की पुरानी कीमत 99,900 रुपए थी। अब इसके दाम में 10 हजार रुपए की कटौती कर दी गई है। नया रेट 89,900 रुपए है।

Image credits: Freepik

iPhone 14 Plus 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत

आईफोन 14 प्लस का 512GB स्टोरेज वैरिएंट पहले 1,19,900 रुपए में आता था। अब यह फोन 1,09,900 रुपए में ही उपलब्ध है।

Image credits: Freepik

आईफोन 14 की स्क्रीन

Apple iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। यह हैंडसेट A15 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है।

Image credits: Freepik

आईफोन 14 का कैमरा

iPhone 14 में 4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग के साथ 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। नाइट मोड के साथ 12 MP का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा इसके साथ आता है।

Image credits: Freepik