रिलायंस जियो का एयर फाइबर देश के 8 शहरों दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में शुरू कर दिया गया है।
जियो एयर फाइबर प्लान 6 और 12 महीने के लिए है। 6 महीने का प्लान लेने पर 1,000 रुपए इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा। 12 महीने के प्लान पर कोई इंस्टालेशन चार्ज नहीं है।
एयर फाइबर में 30 Mbps और 100 mbps की स्पीड मिलेगी। 30 mbps प्लान की कीमत 599 रुपए है। 100 mbps की कीमत 899 रुपए है।
तेज इंटरनेट स्पीड के लिए एयर फाइबर मैक्स प्लान है। 300 mbps, 1000 Mbps, 1 Gbps के 3 प्लान हैं। जिन कीमत क्रमश: 1499 रु, 2499 रु और 3999 रुपए हैं।
जियो के दोनों प्लांस में 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे। 100 Mbps वाला एक 1199 रु के प्लान में 550 चैनल, ऐप्स नेटफ्लिक्स, एमेजॉन, जियो सिनेमा ऐप्स मिलेंगे.
एयरटेल एयर फाइबर प्लान सिर्फ दिल्ली-मुंबई में ही उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर वाईफाई राउटर से दोगुना ज्यादा स्पीड है।
एयरटेल एयर फाइबर में 6 महीने का प्लान मिलता है। जिसकी कीमत 7,733 रुपए है। इसमें GST अलग से चार्ज किया जाता है। इसमें 2500 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट भी शामिल है।
एयरटेल एयर फाइबर प्लान अगर 6 महीने के लिए बढ़ाना चाहते हैं तो आपको 7,733 रुपए की बजाय 4,435 रुपए ही देने पड़ेंगे।