लोकसभा चुनाव बाद टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल रिचार्ज टैरिफ के दाम बढ़ा सकती हैं। इसकी पूरी तैयारी हो गई है। यह भी तय हो गया है कि कितनी कीमतें बढ़ाई जाएंगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आम चुनाव बाद दूरसंचार इंडस्ट्री में 15-17 प्रतिशत का शुल्क बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में वोटिंग होगी और 4 जून को रिजल्ट आएगा।
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग की रिपोर्ट में कहा गया है कि दूरसंचार इंडस्ट्री में काफी समय से टैरिफ बढ़ाने का मामला पेंडिंग में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव बाद इसे बढ़ाया जाएगा।
रिपोर्ट में बताया गया है कि आखिरी बार दिसंबर, 2021 में करीब 20 प्रतिशत दाम बढ़ाए गए थे। मतलब 3 साल बाद 17 परसेंट तक टैरिफ बढ़ जाएगा, यानी 300 रुपए वाला रिचार्ज 352 का हो जाएगा।
कहा जा रहा है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा भारती एयरटेल को होगा। 'ब्रोकरेज नोट' में बताया गया है कि कंपनी का ARPU 208 रुपए है, जो वित्त वर्ष 2026-27 तक 286 रुपए पहुंच सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, जियो की बाजार हिस्सेदारी इस दौरान 21.6 प्रतिशत से बढ़कर 39.7 प्रतिशत पर पहुंच गई है। नए रेट्स से भी जियो को लाभ होने का अनुमान है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि वोडाफोन आइडिया की बाजार हिस्सेदारी सितंबर, 2018 के 37.2% घटकर दिसंबर, 2023 में करीब आधी 19.3% रह गई है।