Hindi

ALERT ! इनमें से एक भी गलती खाली करवा सकता है बैंक अकाउंट

Hindi

साइबर सिक्योरिटी का खतरा

मोबाइल बैंकिंग ने बैंकिंग को काफी आसान बना दिया है। ऑनलाइन पेमेंट से लेकर निवेश तक उंगलियों चलाने तक का काम रह गया है। ऐसे में साइबर सिक्योरिटी का खतरा भी बढ़ा है।

Image credits: Freepik
Hindi

मोबाइल ही बैंक, न करें लापरवाही

अगर आप अपने फोन में बैंकिंग, इनवेस्टमेंट के ऐप्स रखते हैं तो आपका फोन ही आपके लिए बैंक है, इसलिए गलतियों बचना चाहिए, वरना फाइनेंशियल नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

गलती नंबर-1

अक्सर लोग मोबाइल में बैंकिंग ऐप्स लॉग-आउट किए बिना ही बंद कर देते हैं या फोर्स क्लोजिंग कर देते हैं। कुछ ऐप तो अकाउंट लॉगआउट कर देते हैं लेकिन हर ऐप्स में ऐसा नहीं होता है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या होगा नुकसान

अगर आपका ऐप या अकाउंट छोड़ी देर भी लॉग-इन रह गया और गलती से आपका फोन गुम हो गया या डेटा गलत हाथों में पड़ गया तो बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

गलती नंबर-2

अगर आप पब्लिक WiFi के इस्तेमाल से फोन में बैंकिंग ऐप ओपन कर रहे हैं तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हैकर्स पब्लिक वाईफाई से यूजर्स के फोन तक पहुंच जाते हैं और साइबर अटैक कर सकते हैं

Image credits: social media
Hindi

गलती नंबर-3

अगर आप अपना स्मार्टफोन बनवाने या किसी को दे रहे हैं तो सबसे पहले बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट्स ऐप्स अनइंस्टॉल कर दें। इससे आपका सारा डेटा सिक्योर रहेगा और अकाउंट भी पूरी तरह सेफ रहेगा

Image credits: freepik
Hindi

गलती नंबर-4

फोन के लॉक स्क्रीन या बैंकिंग ऐप्स के लॉगिन या ATM पिन, इन सभी का पासवर्ड ज्यादातर लोग सेम रखते हैं। चूंकि हैकर्स हमसे भी तेज सोचते हैं, इसलिए वे एक से कई जगह चोट पहुंचा सकते हैं।

Image credits: freepik

बार-बार ओवरहीट हो रहा आपका स्मार्टफोन? जानें 7 कारण

Paytm पर क्या चालू क्या बंद, एक क्लिक पर क्लियर करें सारे डाउट

ALERT ! आपकी हर Call, SMS पर चुनाव आयोग की नजर, 1 गलती और जाएंगे जेल

QR कोड स्कैन करते समय 8 बातों का रखें ध्यान,वरना लुट जाएगा बैंक अकाउंट