Hindi

QR कोड स्कैन करते समय 8 बातों का रखें ध्यान,वरना लुट जाएगा बैंक अकाउंट

Hindi

1

अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन हमेशा लॉक रखें। कभी भी उसे अनलॉक न छोड़ें। ध्यान रहे कि फोन पर हर समय लॉक लगाकर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

2

कभी भी किसी वेबसाइट या किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपना UPI पिन शेयर न करें, वरना फ्रॉड हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

3

अपने बैंक अकाउंट को सेफ रखने के लिए पासवर्ड मजबूत बनाएं। इससे कोई भी फोन का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा और आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

4

साइबर एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि कभी किसी भी अपरिचित QR कोड को स्कैन न करें, वरना फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

5

क्यूआर कोड स्कैन करते समय अगर अपने आप ही कोई वेबसाइट खुल जा रही है तो उसे तुरंत कैंसिल कर दें। वरना आपके साथ स्कैम हो सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

6

किसी भी वेबसाइट से क्यूआर कोड स्कैनर ऐप डाउनलोड गलती से भी न करें। इससे फोन में मालवेयर डाउनलोड होने का रिस्क बढ़ जाता है। ज्यादातर फोन में कैमरा ऐप में इनबिल्ट स्कैनर होता है।

Image credits: Our own
Hindi

7

किसी भी होटल-रेस्तरां या सार्वजनिक जगहों पर लगे QR कोड को स्कैन करते समय चेक कर लें कि इसके कोई छेड़छाड़ तो नहीं हुआ है या उस क्यूआर कोड के ऊपर कोई स्टिकर तो नहीं लगा है।

Image credits: Our own
Hindi

8

अगर फोन, अकाउंट या किसी पर्सनल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कोई असामान्य गतिविधि नजर आए तो अनदेखा करने की बजाय तुरंत बैंक से संपर्क कर अपना पासवर्ड रीसेट करें।

Image credits: Our own

आखिर क्यों केजरीवाल का iPhone अनलॉक नहीं कर रहा Apple

ऑनलाइन खाना मंगवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, बरतें सावधानियां

ऑनलाइन गेम के चक्कर में सफाचट हो रहा बैंक अकाउंट, न करें ऐसी गलती

जेल पहुंचा सकती है वोटर कार्ड से जुड़ी एक गलती, तुरंत करें सुधार