Hindi

आखिर क्यों केजरीवाल का iPhone अनलॉक नहीं कर रहा Apple

Hindi

अरविंद केजरीवाल का आईफोन क्यों चर्चा में

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में जब ED ने हिरासत में लिया तो उन्होंने अपना पर्सनल iPhone स्विच ऑफ कर लिया और ईडी को पासवर्ड बताने से मना कर दिया है।

Image credits: Facebook
Hindi

Apple नहीं अनलॉक करेगा केजरीवाल का आईफोन

केजरीवाल का आईफोन अनलॉक करने के लिए ED ने Apple से मदद मांगी लेकिन कंपनी ने डेटा देने से इनकार कर दिया। ऐपल ने कहा कि आईफोन के डेटा के लिए Passcode जरूरी है।

Image credits: Instagram
Hindi

पहले भी डेटा शेयर करने से मना कर चुका है ऐपल

ऐपल पहले भी आईफोन डेटा शेयर करने से मना कर चुका है। 2020 में सऊदी एयरफोर्स अधिकारी ने जब कथित तौर पर 3 अमेरिकियों की हत्या की तो FBI के कहने पर भी ऐपल ने डिवाइस अनलॉक नहीं किया।

Image credits: Getty
Hindi

2015 में ऐपल ने डेटा देने से इनकार किया

2015 में सैन बर्नार्डिनो में हमले के आरोपियों iPhone के डेटा के लिए FBI ने Apple से संपर्क किया लेकिन ऐपल ने राइट्स का हवाला देते हुए मना कर दिया था।

Image credits: Getty
Hindi

बिना पासवर्ड आईफोन अनलॉक करना क्यों कठिन

iPhone में अगर 10 बार गलत पासवर्ड डाल दिया जाए तो उसका डेटा डिलीट हो जाता है। इसलिए जांच एजेंसियां ऐपल की मदद मांगती हैं। कई बार हैकर्स की भी मदद ली जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

ऐपल ने अब तक क्यों डेटा नहीं दिया

इन दो मामलों में ऐपल ने कहा, 'हम बैकडोर की हेल्प नहीं करते हैं। इससे वे भी मदद ले सकते हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। हम कस्टमर्स की डेटा प्राइवेसी प्रॉयरिटी पर रखते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

Apple की पॉलिसी क्या कहती है

ऐपल की पॉलिसी के अनुसार, अगर आपको अपने iPhone का डेटा चाहिए तो फोन अनलॉक होना चाहिए। कंपनी किसी को भी डिवाइस का डेटा नहीं देगी। इसलिए किसी को डेटा नहीं दी जाती है।

Image credits: Freepik

ऑनलाइन खाना मंगवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, बरतें सावधानियां

ऑनलाइन गेम के चक्कर में सफाचट हो रहा बैंक अकाउंट, न करें ऐसी गलती

जेल पहुंचा सकती है वोटर कार्ड से जुड़ी एक गलती, तुरंत करें सुधार

स्मार्टफोन चलाने वालों के लिए जरूरी खबर, 15 अप्रैल से बदल जाएगा नियम