Hindi

स्मार्टफोन चलाने वालों के लिए जरूरी खबर, 15 अप्रैल से बदल जाएगा नियम

Hindi

15 अप्रैल से बदलेगा स्मार्टफोन नियम

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम अक्सर स्मार्टफोन को लेकर नए-नए फैसले लेता रहता है। अब एक यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक और नियम बदलने जा रहा है, जो 15 अप्रैल से लागू होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

स्मार्टफोन का कौन सा नियम बदलेगा

15 अप्रैल, 2024 से अगले आदेश तक USSD-based कॉल फॉरवर्ड को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। DoT ने कहा कि वैकल्पिक तौर पर बाद में इसे फिर से चालू किया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

USSD-based कॉल फॉरवर्ड क्या है

USSD सर्विस इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स स्क्रीन पर एक कोड डायल करते हैं। अभी इस सर्विस का उपयोग IMEI नंबर और मोबाइल फोन का बैलेंस चैक करने के लिए होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्यों डिएक्टिवेट होगा USSD-based कॉल फॉरवर्ड

फ्रॉड और ऑनलाइन क्राइम को चेक करने के लिए ये आदेश दिया गया है। 28 मार्च को DoT ने अपने आदेश में कहा USSD का इस्तेमाल अनवॉरेंटेड एक्टिविटी के लिए हो जा रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

कब तक बंद रहेगी ये सुविधा

अभी तक डिपार्टमेंट ने ये साफ नहीं किया है कि आखिर ये सुविधा कब तक रहेगी। कहा जा रहा है कि कुछ समय बाद इसे चालू किया जा सकता है। अभी इससे जुड़ी चीजों की जांच की जा रही है।

Image credits: Freepik
Hindi

USSD-based कॉल फॉरवर्ड बंद करने का फैसला क्यों

इस सर्विस को बंद करने का फैसला साइबर क्राइम रोकना है। इससे पहले भी सिम कार्ड इशू करने को लेकर इसी तरह कै फैसला लिया था, जिसमें नए सिम के लिए ई-वेरिफिकेशन की जरूरत होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

अब सिम में नहीं होता फिजिकल वैरिफिकेशन

नया नियम आने से सिम के लिए अब फिजिकल वैरिफिकिकेशन नहीं होता है। अब नया सिम लेने के लिए ई-वैरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है।

Image credits: Freepik

गूगल पर कुछ पर्सनल सर्च कर रहें तो ऐसे क्लीन करें ब्राउजिंग हिस्ट्री

अब हर मैसेज का इतना चार्ज करेगा WhatsApp, जानें कितना?

अप्रैल में लॉन्च हो रहे है ये Smartphones, कीमत भी कम और फीचर्स शानदार

अब बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, जानें कहां और क्यों हुआ बैन