Hindi

गूगल पर कुछ पर्सनल सर्च कर रहें तो ऐसे क्लीन करें ब्राउजिंग हिस्ट्री

Hindi

हर सर्च का रखा जाता है रिकॉर्ड

गूगल पर कई बार कुछ पर्सनल भी सर्च किया जाता है। गूगल पर आप जो कुछ भी सर्च करते हैं, उसका रिकॉर्ड रखा जाता है, जिसे ब्राउजिंग हिस्ट्री कहते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

पर्सनल सर्च लग सकता है किसी के हाथ

गूगल क्रोम में हर नए सर्च के साथ हिस्ट्री भी अपडेट होती है। अगर आपका फोन कोई यूज करता है तो पूरी जानकारी पा सकता है कि आपने क्या सर्च किया है, इसलिए उसे क्लियर कर देनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

ब्राउजिंग हिस्ट्री क्लीन करने का स्टेप-1

सबसे पहले गूगल क्रोम ऐप ओपन करें और टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करें।

Image credits: Freepik
Hindi

ब्राउजिंग हिस्ट्री क्लीन करने का स्टेप-2

अब ड्रॉप डाउन मेन्यू से History पर क्लिक करें, यहां गूगल सर्च के साथ जिस वेबसाइट पर आप गए हैं, उसकी लिस्ट सामने आ जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

ब्राउजिंग हिस्ट्री क्लीन करने का स्टेप-3

इस लिस्ट में से कुछ सर्च पेज को लिंक के आगे बने क्रॉस आइकन पर टैप कर उसे क्लीन यानी डिलीट कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

ब्राउजिंग हिस्ट्री क्लीन करने का स्टेप-4

Clear Browsing Data पर भी टैप कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि नेक्स्ट पेज पर Browsing History वाला चेक बॉक्स ही टिक होना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

ब्राउजिंग हिस्ट्री क्लीन करने का स्टेप-5

इसके बाद All Time, Last 15 minute, Last Hour, Last 24 hours, Last 7 Days, Last 4 Weeks में से कोई भी एक ऑप्शन को चुनें और Clear Data पर टैप करें।

Image credits: Freepik
Hindi

ब्राउजिंग हिस्ट्री क्लीन करने का स्टेप-6

जैसे ही All Time सेलेक्ट कर डेटा क्लीयर करते हैं हिस्ट्री वाला पेज ब्लैंक हो जाएगा। इसका मतलब आपके फोन में पिछले जितने भी सर्च थे, सब डिलीट हो जाएंगे।

Image credits: Getty

अब हर मैसेज का इतना चार्ज करेगा WhatsApp, जानें कितना?

अप्रैल में लॉन्च हो रहे है ये Smartphones, कीमत भी कम और फीचर्स शानदार

अब बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, जानें कहां और क्यों हुआ बैन

WhatsApp पर आ रहा Insragram वाला धांसू फीचर, टैग कर सकेंगे Status