वॉट्सऐप यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम की तरह ही एक ऐसा फीचर आ रहा है, जिसमें वे अपने फ्रेंड्स या फैमिली को स्टेटस टैग कर पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इस पर काम चल रहा है।
वॉट्सऐप के नए फीचर की जानकारी Wabetainfo ने दी है। नए फीचर की टेस्टिंग वॉट्सऐप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.6.19 पर चल रही है। बीटा यूजर इसे देखने के साथ यूज भी कर सकते हैं।
Wabetainfo की ओर से बताया गया है कि वॉट्सऐप एक ऐसा धमाकेदार फीचर पर काम कर रहा है, जो स्टेटस से जुड़ा है। इससे आप कॉन्टैक्ट में जुड़े किसी को भी स्टेटस टैग कर पाएंगे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप यूजर्स कॉन्टैक्स को अपनी स्टोरी या स्टेटस पर आसानी से ऐड कर पाएंगे।अगर यूजर्स किसी के साथ स्टेटस लगा रहे हैं तो उन्हें अपने स्टेटस टैग कर सकेंगे
वॉट्सऐप का यह फीचर बिल्कुल इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसा ही होगा। जिसमें आप अपने स्टेटस को किसी को भी टैग कर सकते हैं। इसके बाद उस यूजर को टैग का नोटिफिकेशन मिलेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉट्सऐप अभी इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। बहुत जल्द इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट भी किया जा सकता है।
वॉट्सऐप कई दूसरे फीचर्स पर भी काम कर रहा है। इसमें प्राइवेसी फीचर, मीडिया अपलोड क्वालिटी जैसे कई फीचर हैं। मीडिया अपलोड क्वालिटी फीचर तो कुछ यूजर्स के लिए आ भी गया है।