IPL फैंस के लिए Airtel का तोहफा, सस्ते में मिल रहे अनलिमेटेड Data Plan
Tech News Mar 23 2024
Author: Nitesh Uchbagle Image Credits:Social Media
Hindi
Airtel का नया रिचार्ज प्लान
IPL के मौके पर रिचार्ज प्लान में आकर्षक ऑफर्स देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में एयरटेल ने भी अपने कस्टमर्स के लिए नए रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए है।
Image credits: Social Media
Hindi
एयरटेल ने शुरू किया IPL ऑफर
एयरटेल ने IPL ध्यान में रखते हुए क्रिकेट फैंस को तोहफा दिया है। कंपनी ने IPL बोनेन्जा ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में यूजर्स को तीन नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान जारी किए है।
Image credits: Social Media
Hindi
39 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
आईपीएल बोनेन्जा ऑफर में सबसे सस्ता प्लान 39 रुपए का है। इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा मिलता है। यह डेटा पैक एक दिन की वैलिडीटी के साथ आता है।
Image credits: Social Media
Hindi
49 रुपए का डेटा प्लान
एयरटेल ने 49 रुपए का अनलिमीटेड डेटा प्लान लॉन्च किया है। यह भी 1 दिन की वैलिडीटी मिलती है। लेकिन इसके साथ 30 दिनों के Wynk प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
99 रुपए का अनलिमिटेड डेटा प्लान
99 रुपए के रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसमें आपको 2 दिन की वैलिडिटी रहेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस बात का ध्यान रखें
इस अनलिमिटेड डेटा की लिमिट 20GB है। यानी के 20GB डेटा के इस्तेमाल के बाद यह स्लो हो जाएगा।