Google DeepMind के को-फाउंडर मुस्तफा सुलेमान को माइक्रोसॉफ्ट ने एआई का सीईओ बना दिया है। इसकी जानकारी खुद सुलेमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है।
माइक्रोसॉफ्ट एआई के नए सीईओ की टीम कंपनी के कंज्यूमर फेसिंग AI प्रोडक्ट्स को हैंडल करने के साथ Copilot, Bing और Edge जैसे प्रोडक्ट्स की जिम्मेदारी संभालेगी।
सुलेमान DeepMind और Inflection के को-फाउंडर हैं। साल 2010 में AI Lab DeepMind की शुरुआत की थी। जिसका अधिग्रहण 2014 में गूगल ने कर लिया था। मुस्तफा अब इसका हिस्सा नहीं हैं।
2022 में मुस्तफा सुलेमान गूगल से अगल हो गए और Inflection AI की शुरुआत की। इसके बाद अब उन्हें माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। वे सीधे सत्या नडेला को रिपोर्ट करेंगे।
मुस्तफा सुलेमान का स्वागत करते हुए सत्य नडेला ने कहा, 'मैं मुस्तफा को लंबे समय से जानता हूं। विजनरी, प्रोडक्ट मेकर और बेहतरीन टीम बनाने में माहिर हैं।'
मुस्तफा सुलेमान का जन्म साल 1984 में लंदन में हुआ। वे ब्रिटिश आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस एंटरप्रेन्योर है। उनके पिता सीरिया के टैक्सी चलाते थे और मां यूके में नर्स थीं।
माइक्रोसॉफ्ट एआई के नए सीईओ मुस्तफा सुलेमान ने शुरुआती पढ़ाई थॉर्नहिल प्राइमरी स्कूल से की थी। सिर्फ 19 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़ दी थी।
कॉलेज छोड़ने के बाद मुस्तफा ने टेलीफोन काउंसलिंग सर्विस मुस्लिम यूथ हेल्पलाइन स्टार्ट की, जो बाद में यूके के मुसलमानों के लिए सबसे बड़ी मेंटल हेल्थ सपोर्ट सर्विस संस्था में एक बनी।