Hindi

पिता टैक्सी ड्राइवर, मां नर्स, बेटा बना Microsoft AI का CEO, जानें कौन

Hindi

Microsoft AI के नए CEO कौन हैं

Google DeepMind के को-फाउंडर मुस्तफा सुलेमान को माइक्रोसॉफ्ट ने एआई का सीईओ बना दिया है। इसकी जानकारी खुद सुलेमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

मुस्तफा सुलेमान की टीम माइक्रोसॉफ्ट में क्या करेगी

माइक्रोसॉफ्ट एआई के नए सीईओ की टीम कंपनी के कंज्यूमर फेसिंग AI प्रोडक्ट्स को हैंडल करने के साथ Copilot, Bing और Edge जैसे प्रोडक्ट्स की जिम्मेदारी संभालेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं मुस्तफा सुलेमान

सुलेमान DeepMind और Inflection के को-फाउंडर हैं। साल 2010 में AI Lab DeepMind की शुरुआत की थी। जिसका अधिग्रहण 2014 में गूगल ने कर लिया था। मुस्तफा अब इसका हिस्सा नहीं हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मुस्तफा सुलेमान ने गूगल क्यों छोड़ा

2022 में मुस्तफा सुलेमान गूगल से अगल हो गए और Inflection AI की शुरुआत की। इसके बाद अब उन्हें माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। वे सीधे सत्या नडेला को रिपोर्ट करेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

मुस्तफा सुलेमान के टैलेंट के कायल हैं सत्या नडेला

मुस्तफा सुलेमान का स्वागत करते हुए सत्य नडेला ने कहा, 'मैं मुस्तफा को लंबे समय से जानता हूं। विजनरी, प्रोडक्ट मेकर और बेहतरीन टीम बनाने में माहिर हैं।'

Image credits: X Twitter
Hindi

मुस्तफा सुलेमान की फैमिली

मुस्तफा सुलेमान का जन्म साल 1984 में लंदन में हुआ। वे ब्रिटिश आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस एंटरप्रेन्योर है। उनके पिता सीरिया के टैक्सी चलाते थे और मां यूके में नर्स थीं।

Image credits: X Twitter
Hindi

मुस्तफा सुलेमान का एजुकेशन

माइक्रोसॉफ्ट एआई के नए सीईओ मुस्तफा सुलेमान ने शुरुआती पढ़ाई थॉर्नहिल प्राइमरी स्कूल से की थी। सिर्फ 19 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़ दी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

मुस्लिम यूथ हेल्पलाइन की शुरुआत

कॉलेज छोड़ने के बाद मुस्तफा ने टेलीफोन काउंसलिंग सर्विस मुस्लिम यूथ हेल्पलाइन स्टार्ट की, जो बाद में यूके के मुसलमानों के लिए सबसे बड़ी मेंटल हेल्थ सपोर्ट सर्विस संस्था में एक बनी।

Image credits: Instagram

Netflix पर देखना चाहते है धांसू Web Series, ऐसे पाएं फ्री सब्सक्रिप्शन

होली पर आधी कीमत पर खरीदें iPhone 15, यहां चल रहा गजब का ऑफर

ऑनलाइन गलत ऑर्डर आ जाए घर, कंपनी न दे रिफंड तो जानें क्या करें?

हाईटेक होगा इस बार लोकसभा चुनाव, इन 4 टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल