Tech News

Netflix पर देखना चाहते है धांसू Web Series, ऐसे पाएं फ्री सब्सक्रिप्शन

Image credits: FreePik

नेटफ्लिक्स पर फ्री सब्सक्रिप्शन

नेटफ्लिक्स पर लोग बेहतरीन शोज देखते है। लेकिन इसके लिए हमें सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है। जानें ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में, जिससे इसे आप इसे फ्री में एक्सेस कर सकते है।

Image credits: FreePik

Jio का जबरदस्त प्लान

रिलायंस जियो ने सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान प्लान ऑफर करने जा रहे है, जिससे आपको नेटफ्लिक्स और Jio OTT के लिए अलग से फीस नहीं चुकानी होगी। इस प्लान में कई फायदे मिलते है।

Image credits: FreePik

करें 1099 का रिचार्ज

Jio के इस प्रीपेड प्लान 1099 रुपए का है। इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है। साथ ही इसमें आपको 2GB डाटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी मिलेंगे।

Image credits: FreePik

मिलेगा 84 दिन का सब्सक्रिप्शन

Jio के इस 84 दिन के रिचार्ज प्लान पर आपको 84 दिनों के लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसमें आप अपने मोबाइल और टैबलेट पर नेटफ्लिक्स के ऐप पर कंटेंट देख सकते हैं।

Image credits: FreePik

नेटफ्लिक्स के साथ Jio के ऐप्स भी फ्री

इस प्लान पर नेटफ्लिक्स के अलावा Jio के ऐप्स जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड की सर्विस भी एक्सेस कर सकते है।

Image credits: FreePik

रिचार्ज प्लान पर 5G सर्विस भी फ्री

इस प्लान से रिचार्ज करने पर अनलिमिटेड 5G सर्विस भी मिल रही है। खास बात ये है कि इसमें डेली डाटा की कोई लिमिट नहीं है। इसके लिए यूजर्स के पास 5G स्मार्टफोन होना जरूरी है।

Image credits: FreePik