Hindi

IPL 2024 : मुफ्त में लाइव देखें पूरा आईपीएल, आ गए जबरदस्त स्पेशल प्लान

Hindi

लाइव देखें IPL Cricket Match

IPL का हर मैच लाइव और नॉन-स्टॉप देखना चाहते हैं तो Jio, Airtel और VI आपके लिए स्पेशल प्लान लेकर आए हैं। जिनमें भर-भरकर डेटा दिए जा रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जियो डेटा प्लान

Jio 444 Plan में यूजर्स को कई जबरदस्त बेनिफिट्स मिल रहे हैं। ये सिर्फ डेटा पैक है। इसमें 60 दिनों के लिए 100GB तक डेटा दिया जा रहा है। इसमें हर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

एयरटेल डेटा प्लान

Airtel 699 Plan से भी आईपीएल के एक-एक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। यह एक प्रीपेड प्लान है, जिसमें डेली 3 जीबी डेटा मिलता है। ऐसे में बिना रुके मैच देख सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एयरटेल डेटा प्लान क्यों खास

लाइव वीडियो देखने के लिए यह प्लान अच्छा हो सकता है। इसमें सुपरफास्ट इंटरनेट कंपनी दे रही है। यानी बिना रुके क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। ज्यादा बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं।

Image credits: Social media
Hindi

VI का धांसू प्लान

वोडाफोन-आइडिया (VI) का प्लान भी यूजर्स को जबरदस्त बेनिफिट्स दे रहा है। 699 रुपए के रिचार्ज प्लान के साथ कस्टमर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी कंपनी दे रही है।

Image credits: X Twitter
Hindi

VI के प्लान में डेली डेटा लिमिट

वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में कस्टमर्स को हर दिन 3 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस पल्लान में अनलिमिटेड 4जी डेटा कंपनी दे रही है।

Image credits: Freepik
Hindi

VI के प्लान में ये बेनिफिट्स

वीआई के इस प्लान में मूवीज़ और टीवी सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। ऐसे में बाहर आईपीएल मैच देखने और अलग से पेमेंट करने की बजाय इन प्लान्स से हर एक मैच देख सकते हैं।

Image credits: Freepik

पिता टैक्सी ड्राइवर, मां नर्स, बेटा बना Microsoft AI का CEO, जानें कौन

Netflix पर देखना चाहते है धांसू Web Series, ऐसे पाएं फ्री सब्सक्रिप्शन

होली पर आधी कीमत पर खरीदें iPhone 15, यहां चल रहा गजब का ऑफर

ऑनलाइन गलत ऑर्डर आ जाए घर, कंपनी न दे रिफंड तो जानें क्या करें?