Hindi

अब हर मैसेज का इतना चार्ज करेगा WhatsApp, जानें कितना?

Hindi

WhatsApp ने बढ़ाया चार्ज

वॉट्सऐप ने इंटरनेशनल वन-टाइम पासवर्ड (OTPs) की एक नई कैटेगरी पेश कर दी है। जिसमें भारत में बिजनेस मैसेज भेजने की कीमतें बढ़ गई है। 1 जून, 2024 से नया चार्ज लागू हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

WhatsApp ने कितना बढ़ाया चार्ज

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेशनल मैसेज का चार्ज 20 गुना बढ़ा दिया गया है। इसका असर भारत के अलावा इंडोनेशिया में भी पड़ेगा।

Image credits: Getty
Hindi

क्या आम यूजर्स को भी देना होगा चार्ज

वॉट्सऐप का नया फैसला सिर्फ बिजनेस SMS के लिए ही है। इससे आम यूजर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वे पहले की तरह बिल्कुल फ्री में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते रहेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप बिजनेस SMS का कितना चार्ज होगा

वॉट्सऐप की नई इंटरनेशनल मैसेज कैटेगरी के अनुसार, अब हर मैसेज के लिए 2.3 रुपए चुकाने होंगे। इस फैसले से इंटरनेशनल कंपनियों जैसे अमेजन, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट का कम्यूनिकेशन बजट बढ़ेगा।

Image credits: Getty
Hindi

पहले कितना था चार्ज

पहले लोकल SMS के लिए टेलिकॉम कंपनियां हर मैसेज का 0.12 पैसे और इंटरनेशनल चार्ज 4.13 रु. था। वॉट्सऐप इंटरनेशनल मैसेज के लिए 0.11 पैसे चार्ज करता था, जो अब 2.3 रु. हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

बड़ा मार्केट है भारत

भारत में एंटरप्राइजेज मैसेज में रैपिड ग्रोथ दर्ज की गई है। मार्केट शेयर करीब 7600 करोड़़ तक पहुंच गया है। इसमें SMS, पुश मैसेज, ओटीपी वेरिफिकेशन, ऐप लॉगिन, वित्तीय लेनदेन शामिल हैं

Image credits: Getty
Hindi

WhatsApp के फैसले से जियो-एयरटेल को फायदा

वॉट्सऐप मैसेज चार्ज कम होने से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को वेरिफिकेशनस और मैसेजिंग टूल के लिए इस्तेमाल करते थे, जिससे जियो-एयरटेल को नुकसान होता था, अब नए फैसले से फायदा होगा।

Image credits: Getty

अप्रैल में लॉन्च हो रहे है ये Smartphones, कीमत भी कम और फीचर्स शानदार

अब बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, जानें कहां और क्यों हुआ बैन

WhatsApp पर आ रहा Insragram वाला धांसू फीचर, टैग कर सकेंगे Status

महंगे हो सकते हैं रिचार्ज प्लान, जानें अभी के लिए 1 साल के बेस्ट Plans