वॉट्सऐप ने इंटरनेशनल वन-टाइम पासवर्ड (OTPs) की एक नई कैटेगरी पेश कर दी है। जिसमें भारत में बिजनेस मैसेज भेजने की कीमतें बढ़ गई है। 1 जून, 2024 से नया चार्ज लागू हो जाएगा।
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेशनल मैसेज का चार्ज 20 गुना बढ़ा दिया गया है। इसका असर भारत के अलावा इंडोनेशिया में भी पड़ेगा।
वॉट्सऐप का नया फैसला सिर्फ बिजनेस SMS के लिए ही है। इससे आम यूजर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वे पहले की तरह बिल्कुल फ्री में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते रहेंगे।
वॉट्सऐप की नई इंटरनेशनल मैसेज कैटेगरी के अनुसार, अब हर मैसेज के लिए 2.3 रुपए चुकाने होंगे। इस फैसले से इंटरनेशनल कंपनियों जैसे अमेजन, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट का कम्यूनिकेशन बजट बढ़ेगा।
पहले लोकल SMS के लिए टेलिकॉम कंपनियां हर मैसेज का 0.12 पैसे और इंटरनेशनल चार्ज 4.13 रु. था। वॉट्सऐप इंटरनेशनल मैसेज के लिए 0.11 पैसे चार्ज करता था, जो अब 2.3 रु. हो जाएगा।
भारत में एंटरप्राइजेज मैसेज में रैपिड ग्रोथ दर्ज की गई है। मार्केट शेयर करीब 7600 करोड़़ तक पहुंच गया है। इसमें SMS, पुश मैसेज, ओटीपी वेरिफिकेशन, ऐप लॉगिन, वित्तीय लेनदेन शामिल हैं
वॉट्सऐप मैसेज चार्ज कम होने से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को वेरिफिकेशनस और मैसेजिंग टूल के लिए इस्तेमाल करते थे, जिससे जियो-एयरटेल को नुकसान होता था, अब नए फैसले से फायदा होगा।