ALERT ! आपकी हर Call, SMS पर चुनाव आयोग की नजर, 1 गलती और जाएंगे जेल
Tech News Apr 09 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
कॉल-मैसेज पर चुनाव आयोग की नजर
मोबाइल कॉल और मैसेज से चुनावी नतीजों पर असर डाला जा सकता है, इसलिए इलेक्शन कमीशन और टेलीकॉम कंपनी बल्क में किए जा रहे कॉल और मैसेज पर नजर बनाए हुए है।
Image credits: Freepik
Hindi
बल्क मैसेज और कॉल पर खर्च
रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनाव के दौरान SMS और कॉल का वॉल्यूम 300-400 मिलियन बढ़ जाता है, इसलिए चुनाव के दौरान बल्क मैसेज और कॉल का खर्च 3-4 करोड़ तक रखा जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
गलती करने पर जेल हो सकती है
इन मैसेज में पोल रिलेटेड जानकारी और विज्ञापन होते हैं। ऐसे में अगर कोई चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन कर मैसेज या कॉल करता है तो जेल तक जाना पड़ सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
चुनाव से जुड़े पोल चलाने वालों की KYC
रिपोर्ट्स के अनुसार,चुनाव आयोग और टेलिकॉम कंपनियां बल्क कॉल्स-मैसेज को ट्रैक करने पर बातचीत कर रही हैं। टेलीकॉम कंपनियां ऐसे कस्टमर्स की KYC कर रही हैं, जो चुनावी पोल चला रहे हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
चुनाव में क्या न करें-1
लोकसभा चुनाव के दौरान किसी को ज्यादा संख्या में चुनाव से जुड़े पोल्स न भेजें। ऐसे मैसेज या कॉल न करें, जिनमें चुनावी सामाग्री या विज्ञापन हो।
Image credits: Getty
Hindi
चुनाव में क्या न करें-2
किसी भी मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले उसे चेक कर लें। अगर मैसेज कई बार फारवर्ड किया गया है तो उसे अच्छी तरह पढ़ें। एक बार में भारी संख्या में मैसेज भेजने की भूल न करें।
Image credits: Getty
Hindi
चुनाव में क्या न करें-3
किसी खास राजनीतिक पार्टी या व्यक्ति को वोट देने को लेकर दबाव बनाने वाले कॉल या मैसेज करने से बचें।
Image credits: Freepik
Hindi
चुनाव में क्या न करें-4
पैसे लेकर वोट देने को लेकर कॉल या मैसेज भी न करें। धमकाने को लेकर कॉल या मैसेज करने पर चुनाव आयोग एक्शन ले सकता है और जेल जाना पड़ सकता है।