Hindi

दूसरे फोन के चार्जर से चार्ज किया फोन तो क्या होगा आपके मोबाइल का?

Hindi

चार्जर बिना फोन का क्या काम

फोन अगर डिस्चार्ज हो जाए तो यह डिब्बे की तरह हो जाता है। इसलिए चार्जिंग का खास ख्याल रखा जाता है। फोन को फुल चार्ज कर लिया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

दूसरे चार्जर से फोन चार्ज

कई बार जब फोन डिस्चार्ज हो जाता है, तब लोग दूसरे का चार्जर मांग लेते हैं और उसी से अपना फोन चार्ज कर लेते हैं। क्या ऐसा करना सही है?

Image credits: freepik
Hindi

दूसरा फोन चार्जर यूज करना क्यों नुकसानदायक?

कई बार ऐसा सुना होगा कि दूसरे चार्जर से चार्ज करने पर फोन खराब हो जाता है। हालांकि, कुछ लोगों को लगता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Image credits: freepik
Hindi

अपने फोन का चार्जर ही क्यों इस्तेमाल करें

फोन से साथ आने वाला चार्जर आपके फोन की बैटरी को चार्ज करने डिजाइन किया जाता है। उसी हिसाब से सही साइज,वोल्टेज और कनेक्टर दिया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

दूसरे फोन का चार्जर इस्तेमाल करने से क्या होगा

अलग चार्जर से कई समस्याएं हो सकती हैं। वोल्टेज ज्यादा होने से बैटरी खराब हो सकती है। वोल्टेज बहुत कम हुआ तो आपके फोन को बिल्कुल भी चार्ज नहीं करेगा।

Image credits: freepik
Hindi

दूसरे चार्जर से फट सकती है फोन की बैटरी

अगर गलत वोल्टेज वाले चार्जर से अपना फोन चार्ज करते हैं तो फोन की बैटरी ज्यादा गरम हो सकती है। इससे आग लगने या फटने का रिस्क भी रहता है।

Image credits: freepik
Hindi

अपने फोन का चार्जर ही इस्तेमाल करें

दूसरे फोन के चार्जर से बैटरी खराब हो सकती है। इसलिए अपने फोन के साथ आए चार्जर का सही तरह से इस्तेमाल करें या उसी मैनुफैक्चर से नया चार्जर लें।

Image Credits: freepik