फोन अगर डिस्चार्ज हो जाए तो यह डिब्बे की तरह हो जाता है। इसलिए चार्जिंग का खास ख्याल रखा जाता है। फोन को फुल चार्ज कर लिया जाता है।
कई बार जब फोन डिस्चार्ज हो जाता है, तब लोग दूसरे का चार्जर मांग लेते हैं और उसी से अपना फोन चार्ज कर लेते हैं। क्या ऐसा करना सही है?
कई बार ऐसा सुना होगा कि दूसरे चार्जर से चार्ज करने पर फोन खराब हो जाता है। हालांकि, कुछ लोगों को लगता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
फोन से साथ आने वाला चार्जर आपके फोन की बैटरी को चार्ज करने डिजाइन किया जाता है। उसी हिसाब से सही साइज,वोल्टेज और कनेक्टर दिया जाता है।
अलग चार्जर से कई समस्याएं हो सकती हैं। वोल्टेज ज्यादा होने से बैटरी खराब हो सकती है। वोल्टेज बहुत कम हुआ तो आपके फोन को बिल्कुल भी चार्ज नहीं करेगा।
अगर गलत वोल्टेज वाले चार्जर से अपना फोन चार्ज करते हैं तो फोन की बैटरी ज्यादा गरम हो सकती है। इससे आग लगने या फटने का रिस्क भी रहता है।
दूसरे फोन के चार्जर से बैटरी खराब हो सकती है। इसलिए अपने फोन के साथ आए चार्जर का सही तरह से इस्तेमाल करें या उसी मैनुफैक्चर से नया चार्जर लें।
बाढ़ में डूब जाए पूरी दिल्ली तो कैसे अपनी जान बचाएंगे लोग?
Amazon पर शॉपिंग करें मगर समझदारी से, वरना लग सकता है चूना
अमेजन प्राइम डे सेल में 10 सबसे बेस्ट डील, देखें डिस्काउंट्स-ऑफर्स
PAK में होते तो ऐसे दिखते शाहरुख खान? देखें बाकी सेलेब्स की हालत