Hindi

Amazon पर शॉपिंग करें मगर समझदारी से, वरना लग सकता है चूना

Hindi

Amazon की सबसे बड़ी सेल

अमेजन प्राइम डे सेल 15-16 जुलाई चलेगी। इसमें ढेरों प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त ऑफर्स, डील्स और डिस्काउंट प्राइम मेंबर्स को मिल रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अमेजन सेल में साइबर क्राइम से बचके

इस सेल का फायदा उठाकर साइबर अपराधी भी लोगों को चूना लगाने की कोशिश कर सकते हैं। साइबर सिक्योरिटी फर्म Check point अलर्ट किया है।

Image credits: Getty
Hindi

अमेजन पर शॉपिंग करें मगर समझदारी से

Amazon Prime Day sale में कस्टमर्स को ऑनलाइन ऑर्डर करते समय 3 तरह के स्कैम से बचना है। पैसा, पर्सनल डिटेल्स सेफ रखना है।

Image credits: Getty
Hindi

1. ऑनलाइन शॉपिंग में फिशिंग ई-मेल

स्कैमर्स ठगने के लिए फिशिंग ई-मेल्स का यूज कर सकते हैं। इनमें यूजर्स से कहते हैं कि प्राइम मेंबरशिप में दिक्कत है, बिलिंग में प्रॉब्लम आ रही।

Image credits: Getty
Hindi

फिशिंग ई-मेल से बचने के लिए क्या करें

इन मेल्स का मकसद यूजर्स से कार्ड डिटेल या पर्सनल इंफॉर्मेशन लेना है। ऐसे ई-मेल से बचने सेंडर एड्रेस देखें। संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।

Image credits: Getty
Hindi

2. फेक अमेजन रिलेटेड डोमेन

Check point ने अमेजन से जुड़े 1,500 फेक डोमेन का पता लगाया है। ये बिल्कुल अमेजन साइट की तरह ही रहते हैं, ताकि यूजर क्लिक करें।

Image credits: Getty
Hindi

फेक अमेजन डोमेन से कैसे बचें

स्कैमर्स झांसे से फाइनेंशियल-पर्सनल जानकारी पाने की कोशिश करते हैं। किसी भी साइट पर क्लिक न करें। अमेजन वेबसाइट ठीक से देखकर ही क्लिक करें।

Image credits: Getty
Hindi

स्कैम ईमेल एंड टेक्स्ट मैसेज

Amazon ने खुद कई बार स्कैम ईमेल-टेक्स्ट मैसेज पर अलर्ट किया है। इन मैसेज को शिपिंग नोटिफिकेशन, ऑर्डर कंफर्मेशन, अकाउंट प्रॉब्लम से जोड़कर भेजा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

स्कैम ईमेल एंड टेक्स्ट मैसेज से बचने क्या करें

स्कैमर्स यूजर्स से मैसेज क्लिक करा पर्सनल जानकारी पाना चाहते हैं। ऐसे मैसेज के लिंक को डबल क्रॉस चेक करें।

Image Credits: Getty