मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइड रिलायंस Jio की नई स्कीम के तरह आप अपनी पसंद का मोबाइल नंबर पा सकते हैं।
जियो की नई स्कीम आपको ऑफर देती है कि आप अपनी पसंद का कोई भी नंबर, डेट ऑफ बर्थ को अपना मोबाइल नंबर बना सकते हैं।
मोबाइल नंबर 10 डिजिट का होता है। जियो के लेटेस्ट स्कीम में आप आखिरी के 4 से 6 अंक को अपनी पसंद का चुन सकते हैं।
जियो की इस स्कीम के तरह यूजर को 499 रुपए का पेमेंट करना होगा। पोस्टपेड-प्रीपेड दोनों यूजर्स के लिए यह ऑफर है। पसंदीदा नंबर पाने स्टेप फॉलो करें।
सबसे पहले https://www.jio.com/selfcare/choice-number/ वेबसाइट पर जाएं। MyJio ऐप से भी पसंदीदा नंबर पा सकते हैं।
अब सेल्फ केयर सेक्शन में जाकर मोबाइल नंबर सेलेक्शन सेक्शन में जाएं। यहां अपना मौजूदा नंबर दर्ज करें और ओटीपी से वैरिफाई करें।
अब नया नंबर चुनने का विकल्प मिलेगा। आप मोबाइल नंबर के आखिरी 4-6 डिजिट मर्जी से चुन सकते हैं।
पसंदीदा मोबाइल नंबर चुनने के बाद पेमेंट ऑप्शन में जाएं और 499 रुपए का पेमेंट करें। 24 घंटे में नया मोबाइल नंबर एक्टिवेट हो जाएगा।
Amazon पर बंपर डिस्काउंट, सस्ते में मिल रही है Prime मेंबरशिप
जान लें WhatsApp के 6 प्राइवेसी फीचर्स, कोई नहीं कर पाएगा तांक-झांक
गजब ! बुखार होते ही बता देगा Apple का AirPods, बन जाएगा डॉक्टर
कांवड़ यात्रा पर निकलने से पहले साथ रखें ये 6 चीजें, दूर हो जाएगा संकट