Hindi

गजब ! अब बर्थ डेट को बनाएं मोबाइल नंबर, जानें कैसे?

Hindi

Jio की नई स्कीम

मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइड रिलायंस Jio की नई स्कीम के तरह आप अपनी पसंद का मोबाइल नंबर पा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या जियो का कोई नंबर चुन सकते हैं

जियो की नई स्कीम आपको ऑफर देती है कि आप अपनी पसंद का कोई भी नंबर, डेट ऑफ बर्थ को अपना मोबाइल नंबर बना सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

जियो का पसंदीदा नंबर कैसे मिलेगा

मोबाइल नंबर 10 डिजिट का होता है। जियो के लेटेस्ट स्कीम में आप आखिरी के 4 से 6 अंक को अपनी पसंद का चुन सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

Jio पसंदीदा नंबर का चार्ज कितना है

जियो की इस स्कीम के तरह यूजर को 499 रुपए का पेमेंट करना होगा। पोस्टपेड-प्रीपेड दोनों यूजर्स के लिए यह ऑफर है। पसंदीदा नंबर पाने स्टेप फॉलो करें।

Image credits: Freepik
Hindi

1. जियो ऐप और वेबसाइट पर ऑफर

सबसे पहले https://www.jio.com/selfcare/choice-number/ वेबसाइट पर जाएं। MyJio ऐप से भी पसंदीदा नंबर पा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

2. मोबाइल नंबर वैरिफाई करें

अब सेल्फ केयर सेक्शन में जाकर मोबाइल नंबर सेलेक्शन सेक्शन में जाएं। यहां अपना मौजूदा नंबर दर्ज करें और ओटीपी से वैरिफाई करें।

Image credits: Freepik
Hindi

3. आखिरी 4-6 अंक पसंद का चुनें

अब नया नंबर चुनने का विकल्प मिलेगा। आप मोबाइल नंबर के आखिरी 4-6 डिजिट मर्जी से चुन सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

4. जियो नंबर के लिए पेमेंट करें

पसंदीदा मोबाइल नंबर चुनने के बाद पेमेंट ऑप्शन में जाएं और 499 रुपए का पेमेंट करें। 24 घंटे में नया मोबाइल नंबर एक्टिवेट हो जाएगा।

Image credits: Freepik

Amazon पर बंपर डिस्काउंट, सस्ते में मिल रही है Prime मेंबरशिप

जान लें WhatsApp के 6 प्राइवेसी फीचर्स, कोई नहीं कर पाएगा तांक-झांक

गजब ! बुखार होते ही बता देगा Apple का AirPods, बन जाएगा डॉक्टर

कांवड़ यात्रा पर निकलने से पहले साथ रखें ये 6 चीजें, दूर हो जाएगा संकट