सावन का महीना शुरू हो गया है। लाखों शिवभक्त गंगा और नर्मदा जैसी नदियों का जल लेकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं।
अगर आप सावन में कांवड़ यात्रा पर जा रहे हैं तो अपने साथ कुछ जरूरी गैजेट्स रखें, जिससे रास्ते में किसी तरह की परेशानी न आए।
कांवड़ यात्रा पर स्मार्टफोन और कीपैड वाला फोन साथ रखें। स्मार्टफोन इंटरनेट से कनेक्ट रखेगा और कीपैड फोन की बैटरी देर तक चलेगी।
कांवड़ यात्रा पर 4-5 दिन का समय लगता है। ऐसे में स्मार्टफोन डिस्चार्ज हो जाता है। इसलिए अपने साथ 5000mAh का पावर बैंक जरूर रखें।
कांवड़ियां जल उठाने के बाद दिन-रात चलते रहते हैं। कई बार रात में पर्याप्त लाइट नहीं मिल पाती। ऐसे में टॉर्च रखना उनकी यात्रा के लिए अच्छा हो सकता है।
कांवड़ यात्रा पर हेल्थ मॉनिटर करने अच्छी कंपनी का स्मार्टवॉच जरूर कैरी करें। इससे स्टेप काउंट, ब्लड प्रेशर, हार्ट बीट चेक कर सकते हैं।
कांवड़ यात्रियों के पास बेल्ट बैग रहना चाहिए। इसे आसानी से कमर से बांध सकते हैं। इस बैग में फोन, वॉलेट, दवाईयां, पैसे रख सकते हैं।