अगर आप इंस्टाग्राम, फेसबुक पर दिखावा करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि आपकी इस तरह की पोस्ट पर इनकम टैक्स का झटका लग सकता है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ITR ही नहीं आपके सोशल मीडिया पोस्ट पर भी नजर बनाए हुए हैं। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स की पोस्ट विभाग की निगरानी में हैं।
इनकम टैक्स विभाग नियमित तौर पर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स और बाकी यूजर्स की खास पोस्ट की स्क्रूटनी करता है। इनमें से किसी पर भी एक्शन हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया पर लग्जरी शॉपिंग, इंटरनेशनल ट्रैवल, लग्जरी रेस्टोरेंट में लंच-डिनर की फोटो आपको फटका लगवा सकता है।
हाल ही में इस तरह के फोटो-रील्स शेयर करने वाले कुछ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा है। उन्होंने टैक्स भरा ही नहीं था।
IT विभाग डेटा एनालिटिक्स की मदद से सोशल मीडिया पोस्ट, सोशल स्टेटस, दाखिल आईटीआर की स्क्रूटनी से पता लगा रहा कहीं आय कम तो नहीं दिखाया है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बॉलीवुड, फैशन, ट्रैवल और फूड ब्लॉगर पर नजर है। ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सर्ड कंटेंट कर मोटी कमाई करने वाले भी निगरानी में हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में करीब 40 लाख इंफ्लूएंसर्स 10 करोड़ से ज्यादा प्रोडक्ट का भविष्य तय कर रहे हैं। टैक्स कलेक्शन बढ़ाने के लिए विभाग भी एक्शन ले रहा है।