Tech News

हर मिनट 40 करोड़ कमाते हैं एलन मस्क

28 जून 1971 को जन्मे एलन मस्क हर सेकेंड 68 लाख रुपए यानी हर मिनट 40 करोड़ 80 लाख रुपए कमाते हैं।

Image credits: Getty

एलन मस्क की नेटवर्थ कितनी है

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, मस्क की कुल नेटवर्थ 219 अरब डॉलर मतबल 18 लाख करोड़ रुपए है।

Image credits: Getty

छोटी सी उम्र में एलन मस्क ने बनाया वीडियो गेम

एलन मस्क ने 12 साल की उम्र में 'ब्लास्टर' नाम का वीडियो गेम बनाया, जिसे एक लोकल मैगजीन ने 500 अमेरिकी डॉलर में खरीदा था।

Image credits: Getty

बचपन में एलन मस्क की दुनिया कैसी थी

एलन मस्क का बचपन किताबों और कंप्यूटर के बीता। 1995 में पीएचडी करने अमेरिका की सिलिकॉन वैली आए।

Image credits: Getty

27 की उम्र में एलन मस्क ने बना दी कंपनी

27 साल की उम्र में ही मस्क ने 'एक्स डॉट कॉम' नाम की कंपनी बना दी थी। यही कंपनी आज 'पे पाल' नाम से जानी जाती है।

Image credits: Getty

मस्क का पहला प्राइवेट ह्यूमन मिशन

एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने 2020 में दुनिया का पहला प्राइवेट मानव मिशन लॉन्च किया। इसकी स्थापना 2002 में हुई थी।

Image credits: Getty

एलन मस्क का सपना क्या है

एलन मस्क मंगल ग्रह पर इंसानों की बस्ती बसाना चाहते हैं। इस दिशा में उनकी कंपनी तेजी से काम भी कर रही है।

Image credits: Getty

एलन मस्क की जिंदगी से सीख

एलन मस्क कम बोलकर ज्यादा करते हैं। उनकी जिंदगी का हर हिस्सा युवाओं को कुछ न कुछ सीख देता है।

Image credits: Getty

एलन मस्क का फेवरेट काम क्या है

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। बावजूद इसके उन्हें नए आइडियाज और इनोवेशन पर काम करना सबसे ज्यादा पसंद है।

Image credits: Getty

टेस्ला के मालिक की वीकनेस क्या है

एलन मस्क के साथ काम करने वालों का कहना है कि वे हमेशा जल्दबाजी में रहते हैं। टॉयलेट में सिर्फ 3 सेंकेड ही बिताते हैं।

Image credits: Getty