Hindi

आंखों को देख Google बता देगा बीमारी

अब गूगल अपनी AI टेक्नोलॉजी की हेल्प से आंखों को स्कैन कर बता देगा कि कोई हार्ट डिजीज है या नहीं। मतलब अब आने वाले समय में आपको सीटी स्कैन, MRI की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Hindi

क्या है गूगल की खास टेक्नोलॉजी

इस AI टेक्नोलॉजी पर गूगल ने 4 साल पहले काम शुरू किया था। गूगल के रिसर्चर्स और जॉइंट हेल्थ टीम ने डायबिटिक रेटिनोपैथी का पता लगाने एआई टेक्नोलॉजी बनाई।

Image credits: Getty
Hindi

पता चलेगा आंखों की समस्या

डायबिटिक रेटिनोपैथी दुनियाभर में ब्लाइंडनेस की मुख्य वजह है। रिसर्चस ने एक ऐसा एल्गोरिदम डेवलप किया, जो बीमारी के संकेतों की पहचान कर आंखों की समस्या बता देगी।

Image credits: Getty
Hindi

आंखों का इलाज सेकेंड्स में

सबसे खास बात यह है कि यह टेक्नोलॉजी आंखों को स्कैन कर उसका इलाज भी सेकेंड्स में बता देती है। इस टेक्नोलॉजी में रेटिना को अच्छे से स्कैन किया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

रेटिना स्कैन कर पता चलेगी बीमारी

इस साल की शुरुआत में गूगल ने ऐसा एल्गोरिदम डेवलप किया है, जो इंसान के सेक्स, स्मोकिंग हैबिट और हार्ट अटैक का प्रेडिक्शन भी रेटिना स्कैन कर बता देता है।

Image credits: Getty
Hindi

गूगल AI किस तरह काम करता है

गूगल ने एआई को खास तरह से ट्रेन किया है। रेटिना स्कैन कर डिमेंशिया, मल्टीपल स्केलेरोसिस, पार्किंसंस, अल्जाइमर, सिजोफ्रेनिया जैसी बीमारियों का पता लगा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

आंख बताती है हेल्थ की कंडीशन

आंख की रियर इंटरनल वॉल को Fundus कहते हैं। यह ब्लड वेसल्स से भरी होती है। यह हमारी ओवरऑल हेल्थ को बताती है। शरीर में कौन सी बीमारियां पनप रही हैं, इसका पता लग जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

गूगल का AI कितना सही

गूगल ने एआई एल्गोरिदम को ट्रेन करने करीब 3 लाख पेशेंट का डेटा यूज किया है। इसमें आंखों का स्कैन और जनरल मेडिसिन डेटा शामिल था। यह हार्ट डिजीज को पहचानने में 70% सफल रहा।

Image credits: Getty
Hindi

सेहत में AI का क्या रोल है

गूगल का AI एल्गोरिदम हार्ट डिजीज पहचाने के साथ डॉक्टरों के लिए फायदेमंद है। इसकी हेल्प से कुछ ही समय में बीमारी का पता आसानी से लगाया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

कब तक आएगा गूगल का AI

अभी AI एल्गोरिदम मेडिकल डाटा एनालाइज कर रहा है। ताकि आने वाले समय में नए और एडवांस तरीके से बीमारियों का पता लगाया जा सके और उसका इलाज भी बताया जाए।

Image Credits: Getty