Hindi

क्या बिना स्मार्टफोन होती है बेचैनी?

क्या आप भी स्मार्टफोन के बिना नहीं रह पाते हैं? बार-बार फोन देखने की आदत हैं? सावधान हो जाइए, यह मेंटल हेल्थ प्रभावित कर सकता है। इसके बचने कुछ आसान ट्रिक्स फॉलो कर सकते हैं।

Hindi

Smartphone यूज करने का समय तय करें

जब भी स्मार्टफोन यूज करें तो समय सीमा पहले ही तय कर लें। इस टाइम के बाद स्मार्टफोन से दूरी बनाएं और खुद को दूसरी एक्टिविटीज में बिजी कर लें।

Image credits: Getty
Hindi

स्क्रीन टाइम पर कंट्रोल करें

स्मार्टफोन के स्क्रीन टाइम कंट्रोल फीचर की मदद भी ले सकते हैं। इसके जरिए आप थोड़ी देर तक फोन चलाएं और फिर इस फीचर से स्क्रीन को बैन कर दें या उसे कंट्रोल करें।

Image credits: Getty
Hindi

अलर्ट, नोटिफिकेशन STOP करें

स्मार्टफोन के अलर्ट्स, नोटिफिकेशन और पुश मैसेज को पूरी तरह स्टॉप यानी डिसेबल कर दें। लगातार मैसेज नहीं मिलेगा तो आपका ध्यान भी स्मार्टफोन की तरफ नहीं जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

फिजिकल एक्टिविटी पर फोकस

स्मार्टफोन लंबे समय तक चलाने की बजाय खुद को फिजिकल एक्टिविटीज में लगाएं। एक्सरसाइज, योग, वॉकिंग, दूसरी फिजिकल एक्टिविटीज या स्पोर्ट्स में खुद को इनवॉल्व करें।

Image credits: Getty
Hindi

स्मार्टफोन से दूरी बनाएं

जहां भी रहें स्मार्टफोन को वहां से दूर ही रखें। हर वक्त फोन पास में रहने से उसे बार-बार देखने की आदत डेवलप हो जाती है। सिर्फ जरूरी कॉल या जरूरत होने पर ही उसे अटेंड करें।

Image credits: Getty
Hindi

फैमिली-हॉबीज को टाइम दें

दिन का एक समय ऐसा भी चुनें, जब आपका स्मार्टफोन पूरी तरह स्वीच ऑफ होगा और आप फैमिली, फ्रेंड्स या हॉबीज के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। यह आपको अच्छी फीलिंग देगा।

Image credits: Getty
Hindi

बदल दें स्मार्टफोन का मोड

Smartphone का मोड बदलकर भी आप अपनी इस आदत से छुटकारा पा सकते हैं। सोशल मीडिया और बाकी एंटरटेनमेंट वाली चीजों की बजाय इंपॉर्टेंट और प्रोडक्टिव एक्टिविटीज ही यूज करें।

Image credits: Getty
Hindi

मेडिटेशन से मिलेगी हेल्प

रोजाना मेडिटेशन या योग करने से आपकी मेंटल हेल्थ अच्छी होती है। यह आपको स्मार्टफोन के प्रोडक्टिव इफेक्ट्स से बचाकर रखने में मदद करेगा और मानसिक शांति भी मिलेगी।

Image Credits: Getty