Hindi

फोन ओवरहीट होना खतरनाक

आमतौर पर गर्मियों में मोबाइल फोन ओवरहीट हो जाता है। डिवाइस का इस तरह गर्म होना काफी खतरनाक होता है। इसलिए फोन का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता होती है।

Hindi

ओवरहीट होकर फट सकता है फोन

गर्मी में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और डिवाइस जल्दी से ओवरहीट हो जाते हैं और इनके फटने या खराब हो जाने का रिस्क रहता है। इसलिए इनका ख्याल रखना जरूरी हो जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

चार्जिंग पर लगाकर फोन यूज न करें

मोबाइल फोन गर्मी में कई वजह से हीट हो सकता है। अगर आप चार्जिंग लगाकर फोन यूज करते हैं तो वह ओवरहीट होने लगता है। ऐसी गलती करने से बचें, यह काफी खतरनाक है।

Image credits: Getty
Hindi

सूरज की रोशनी में फोन न चलाएं

कभी भी मोबाइल फोन को सूरज की रोशनी में सीधे नहीं चलाना चाहिए। फोन ओवरहीट होने का एक कारण सूर्य की सीधी रोशनी भी है। यह डिवाइस को जल्दी हीट कर देता है।

Image credits: Getty
Hindi

मोबाइल को ठंडी जगह रखें

जब मोबाइल फोन डायरेक्ट सनलाइट में होता है तो वह काफी तेजी से हीट होने लगता है। इसलिए फोन को हमेशा ठंडी और छायादार वाली जगह ही रखना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

फोन ओवरहीट होने पर क्या करें?

जब भी आपका मोबाइल फोन ओवरहीट हो जाए तो बिना देरी किए उसे सबसे पहले स्विच ऑफ कर दें। मोबाइल केस लगा है तो उसे भी तुरंत हटा दें। इससे टेम्प्रेचर जल्दी नॉर्मल हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

गर्मी में फोन ओवरहीट क्यों?

अगर आप अपने फोन में ज्यादा ऐप्ल इंस्टॉल करके रखते हैं तो हीटिंग की प्रॉब्लम बढ़ जाती है। ऐ ऐप्स हार्टवेयर को उसकी लिमिट तक पहुंचा देते हैं। जिससे ओवरहीट का खतरा रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

न यूज होने वाले ऐप्स हटाएं

अपने मोबाइल फोन से उन ऐप्स को हटा दें, जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं करते हैं या फिर मोबाइल फोन हीट होने पर उन ऐप्स को बंद कर दें,जिसका उस समय इस्तेमाल न कर रहे हैं।

Image Credits: Getty