WhatsApp पर अब यूजर्स स्टेटस अपडेट्स में वॉयस नोट्स पोस्ट कर सकते हैं। अब तक आपने इस फीचर का यूज नहीं किया तो बता दें कि इसका तरीका बेहद सिंपल है।
वॉट्सऐप में वॉयस नोट्स पोस्ट करने के लिए सबसे पहले स्टेटस टैब में जाना होगा। आपको यहां पेसिंल आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर टैप करें।
पेंसिल आइकन का ऑप्शन एंड्रॉयड यूजर्स को बॉटम राइट कॉर्नर पर मिलेगा और अगर आप iOS यूजर्स हैं तो यह आइकन आपके वॉट्सऐप के टॉप पर दिखाई देगा।
अब नेक्स्ट विंडो में रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए आपको बॉटम राइट कॉर्नर से माइक आइकन का टैप मिलेगा, इस पर होल्ड करके आप वॉइस रिकॉर्ड करें।
अगर आप वॉट्सऐप स्टेटस की रिकॉर्डिंग कैंसिल करना चाहते हैं तो इसके लिए माइक आइकन को लेफ्ट में स्लाइड करना पड़ेगा। यहां आपको कैंसिलेशन का ऑप्शन मिलेगा।
जब रिकॉर्डिंग पूरी हो जाए तो प्ले बटन प्रेस कर इसे प्रीव्यू भी कर सकते हैं। अगर रिकॉर्डिंग पसंद नहीं आ रही है तो आप डिलीट बटन पर टैप कर नई रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं।
अब रिकॉर्डिंग पोस्ट करने के लिए बॉटम राइट कॉर्नर से सेंड बटन पर टैप करें। वॉइस स्टेटस पोस्ट करने से पहले यूजर्स को वॉट्सऐप कई कस्टमाइजेशन भी ऑफर कर रहा है।
टॉप राइट कॉर्नर से कलर पैलेट आइकन पर टैप कर आप कई बैकग्राउंड कलर ऑप्शन में स्विच कर सकते हैं। बॉटम लेफ्ट से आप यह तय कर सकते हैं कि आपका स्टेटस कौन व्यू कर सकता है।
ध्यान रखें कि स्टेटस में पोस्ट वॉयस नोट्स सिर्फ 30 सेकेंड्स का ही होना चाहिए। अगर आप ज्यादा टाइम वाला वॉइस नोट्स चाहते हैं तो बैक टू बैक नई वॉइस रिकॉर्डिंग पोस्ट कर सकते हैं।
अगर आपके वॉट्सऐप पर नया वॉयस स्टेटस वाले फीचर का ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो टेंशन नहीं लेना है। एक बार ऐप को अपडेट कर आप इस ऑप्शन को पा सकते हैं।