Tech News

मोबाइल से दूर रहने पर होती है घबराहट?

Oppo और काउंटरपॉइंट रिसर्च ने स्मार्टफोन से जुड़ी एक रिपोर्ट शेयर की है। इस स्टडी का नाम NoMoPhobia: Low Battery Anxiety Consumer Study है।

Image credits: Getty

कहीं आपको NoMoPhobia तो नहीं

इस रिपोर्ट के मुताबिक, हर 4 भारतीय में से 3 को NoMoPhobia नाम की बीमारी है। वे अपने फोन से एक मिनट भी दूरी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं।

Image credits: Getty

लो बैटरी एंजाइटी की प्रॉब्लम

करीब 72% भारतीयों के मोबाइल फोन की बैटरी 20% पर पहुंचते ही उन्हें 'लो बैटरी एंजाइटी' की समस्या होने लगती है। वे तुरंत फोन चार्ज पर लगाना चाहते हैं।

Image credits: Getty

65% भारतीयों को इमोशनल डिस्कंफर्ट

65 प्रतिशत भारतीयों को इमोशनल डिस्कंफर्ट चिंता, डिस्कनेक्ट, असहाय, छूटने का डर, घबराहट होने लगती है। यानी वे NoMoPhobia की बीमारी से ग्रसित हैं।

Image credits: Getty

NoMoPhobia क्या है

नोमोफोबिया मतलब नो मोबाइल फोन फोबिया..एक ऐसी स्थिति जब मोबाइल से दूर रहने पर घबराहट होने लगती है। ऐसा मोबाइल की लत की वजह से होती है।

Image credits: Getty

मोबाइल चार्ज करने की लत

इस स्टडी में पाया गया कि 47% लोग दिनभर में दो बार अपना स्मार्टफोन चार्ज करते हैं। करीब 87% लोग फोन को चार्ज करते वक्त भी इसे चलाते रहते हैं।

Image credits: Getty

फोन की बैटरी कम होने की टेंशन

इस रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन की बैटरी कम होने पर पुरुष महिलाओं से ज्यादा टेंशन लेते हैं। 74 प्रतिशत महिलाएं और 82 प्रतिशत पुरुष बैटरी लो होने पर चिंतित हो जाते हैं।

Image credits: Getty

अच्छी बैटरी मतलब फोन अच्छा है

करीब 60% लोग बैटरी परफॉरमेंस अच्छी न होने पर फोन बदल देते हैं। 92.5 प्रतिशत लोग बैटरी लंबे समय तक चले इसके लिए पावर-सेविंग मोड ऑन रखते हैं।

Image credits: Getty

फोन से दिन की शुरुआत

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 40 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिनके दिन की शुरुआत और अंत फोन देखने से ही होती है। मतलब वे दिन में पहली और आखिरी चीज फोन ही देखते हैं।

Image credits: Getty

युवाओं में स्मार्टफोन एडिक्शन

Oppo इंडिया के CMO दमयंत सिंह खनोरिया ने बताया कि स्मार्टफोन की बैटरी लो होने पर सबसे ज्यादा चिंता 31-40 साल के कामकाजी और 25-30 साल के युवाओं को होती है।

Image credits: Getty