Hindi

छोड़ना चाहते हैं सिगरेट?

क्या आप चाहकर भी सिगरेट की लत नहीं छोड़ पा रहे हैं, तो चिंता न करें, क्योंकि अब टेक्नोलॉजी की मदद से चुटकियों में आपकी यह आदत छूट जाएगी।

Hindi

सिगरेट छोड़ने में मदद करेगा AI ऐप?

यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया के रिसर्चर्स ने Quit Sense नाम का एक AI ऐप बनाया है, जो स्मोकिंग लोकेशन की पहचान कर लेता है।

Image credits: Getty
Hindi

स्मोकिंग की हैबिट होगी दूर

एआई ऐप उस जगह की पहचान कर लेता है, जहां लोग अक्सर सिगरेट पीते हैं। इसके बाद ऐप सिगरेट पीने वालों को तरह-तरह के मैसेज देता है।

Image credits: Getty
Hindi

सिगरेट छुड़ाने वाला एआई ऐप?

ऐप डेवलप करने वाले रिसर्चर्स का दावा है, इसकी मदद से सिगरेट पीने की आदत को कम कर सकते हैं। यह तभी काम करेगा जब स्मोकिंग के लिए ट्रिगर होगा।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे काम करता है Quit Sense AI ऐप?

Quit Sense एआई स्मार्टफोन ऐप है, जो लोकेशन, टाइम और पहले के स्मोकिंग इवेंट के हिसाब से मैसेज डिस्प्ले करने का काम करता है।

Image credits: Getty
Hindi

Quit Sense ऐप पर रिसर्च

इस ऐप की टेस्टिंग के दौरान रिसर्चर ने सोशल मीडिया की हेल्प से 209 स्मोकर्स को चुना और फिर उन्हें एक-एक टेक्स्ट मैसेज भेजा गया।

Image credits: Getty
Hindi

सिगरेट छोड़ना काफी आसान

इस टेक्स्ट मैसेज में एक लिंक था, जिसकी मदद से रिसर्च में शामिल लोग सिगरेट पीने की आदत छोड़ने ट्रीटमेंट में एनरोल करवा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

स्टॉप स्मोकिंग सपोर्ट की हेल्प

इस लिंक में रिसर्चर ने सभी को NHS ऑनलाइन स्टॉप स्मोकिंग सपोर्ट का डिटेल्स भेजा था, इनमें से आधे लोगों को Quit Sense ऐप का लिंक दिया गया था।

Image credits: Getty
Hindi

सलाइवा सैंपल से टेस्ट

इस लिंक को भेजने के 6 महीने बाद पार्टिसिपेंट से फॉलोअप लेने के बाद ऐसे लोग जिन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया था, उनका सलाइवा सैंपल मंगवाया गया।

Image credits: Getty
Hindi

तेजी से छूटी स्मोकिंग की हैबिट

स्टडी के मुताबिक, जिन लोगों को ऐप दिया गया, उन्होंने बाकी लोगों की तुलना में 4 गुना तेजी से स्मोकिंग छोड़ा। हालांकि, रिसर्च का सैंपल साइज काफी कम है।

Image credits: Getty

सुबह उठते ही पहला काम क्या करते हैं एपल CEO टिम कुक?

आज मोबाइल फोन का हैप्पी बर्थडे है..

WhatsApp चैटिंग को मजेदार बनाने आएंगे 5 धांसू फीचर

Keyboard के 5 सीक्रेट Shortcuts