Hindi

एडिट मैसेज ऑप्शन

WhatsApp पर जल्द ही मैसेज भेजने के बाद एडिट कर पाएंगे।

Hindi

15 सेकेंड में मैसेज एडिट

बिना डिलीट किए मैसेज को एडिट करने के लिए 15 सेकंड मिलेगा।

Image credits: Google
Hindi

डिसअपीयरिंग मैसेज सेट ऑप्शन

डिसअपीयरिंग मैसेज सेक्शन में 15 नए ड्यूरेशन जोड़े जाएंगे।

Image credits: Google
Hindi

नए सेक्शन एडऑन

1 साल, 180 दिन, 60 दिन, 30 दिन, 21 दिन जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

Image credits: Google
Hindi

चैट ग्रुप में मैसेज पिन

अब पर्सनल या ग्रुप चैट में मैसेज को पिन करने का ऑप्शन मिलेगा।

Image credits: Google
Hindi

पिन मैसेज आइकन

मैसेज पिन होने के बाद चैट बबल पर आइकन दिखेगा।

Image credits: Google
Hindi

ऑडियो फीचर

एक बार प्ले होने वाला ऑडियो मैसेज भेजने की सुविधा मिलेगी।

Image credits: Google
Hindi

चैट विंडो में ऑप्शन

फोटो या वीडियो की तरह ही चैट विंडो में 'listen once audio' का ऑप्शन मिलेगा।

Image credits: Google
Hindi

ऑडियो चैट

WhatsApp चैट हेडर में नए वेवफॉर्म एड होगा, यूजर्स ऑडियो चैट कर पाएंगे।

Image credits: Google
Hindi

मजेदार होगा फीचर

 यूजर ऑडियो चैट में शामिल होने वाला नया फीचर काफी मजेदार होगा।

Image Credits: Google