Tech News

टिम कुक की फैमिली

Apple के CEO टिम कुक का शुरुआती जीवन काफी कठिन रहा। पिता डोनाल्ड कुक शिपयार्ड पर और मां गेराल्डिन फार्मेसी में काम करती थीं।

Image credits: Getty

कभी पेपर बेचते थे टिम कुक

घर की इनकम ज्यादा नहीं थी, इसलिए घर खर्च चलाने के लिए टिम कुक घर-घर अखबार पहुंचाया करते थे। कुछ साल फार्मेसी में भी काम किया है।

Image credits: Getty

टिम कुक का एजुकेशन

टिम कुक औबर्न यूनिवर्सिटी से औद्योगिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं और ड्यूक विश्वविद्यालय के फूक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA किया है।

Image credits: Getty

Apple में टिम कुक की एंट्री

टिम कुक ने एपल की प्रतिद्वंदी कंपनी IBM में 12 साल तक काम किया था। इसके बाद 1998 में उनकी Apple में एंट्री हुई और आज इस मुकाम पर हैं।

Image credits: Getty

दिवालिया होने वाला थी Apple

टिम कुक को एपल के लिए भाग्यशाली माना जाता है। जब उन्होंने कंपनी जॉइन की, तब वह दिवालिया होने की कगार पर थी। लेकिन कुक ने संभाल लिया।

Image credits: Getty

एपल में टिम कुक की पोजिशन

2000 में कुक एपल सेल्स और मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के वाइस प्रसिडेंट बने, 2004 में मैकिन्टोश डिवीजन के अंतरिम CEO और चीफ पद पर रहे।

Image credits: Getty

टिम कुक कब बने एपल CEO

2009 में स्टीव जॉब्स की तबीयत बिगड़ गई और कुक को अंतरिम सीईओ बनाया गया। अगस्त 2011 में स्टीव जॉब्स के निधन के बाद कुक ऐपल सीईओ बन गए।

Image credits: Getty

Apple का मार्केट कैप कितना है

टिम कुक के सीईओ बनने के बाद से एपल बुलंदियों पर है। कंपनी का मार्केट कैप 235 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का है। दुनिया की सबसे अमीर टेक कंपनी है।

Image credits: Getty

टिम कुक की सैलरी कितनी है

2022 में टिम कुक का सालाना पैकेज 815 करोड़ रुपए था। एक दिन की कमाई 2.23 करोड़ रुपए है। अब उन्होंने अपना पैकज कम कर 402 करोड़ कर लिया है।

Image credits: Getty

टिम कुक की सफलता का सीक्रेट्स

टिम कुक सुबह-सुबह 3.45 बजे उठ जाते हैं। सबसे पहले कस्टमर फीडबैक और ई मेल पढ़ते हैं। सुबह 5 बजे के करीब जिम जाते हैं और वर्कआउट करते हैं।

Image credits: Getty