दुनिया में सबसे खूबसूरत एपल स्टोर
Hindi

दुनिया में सबसे खूबसूरत एपल स्टोर

एपल ने भारत में अपना पहला स्टोर मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में ओपन कर दिया है। दुनिया में एपल के 7 स्टोर काफी खूबसूरत और अमेजिंग हैं।

न्यूयार्क एपल स्टोर
Hindi

न्यूयार्क एपल स्टोर

इस एपल स्टोर को ग्लास क्यूब डिजाइन में तैयार किया गया है। यह दुनियाभर का इकलौता एपल स्टोर है जो सातों दिन 24 घंटे खुला रहता है।

Image credits: Google
सिंगापुर एपल स्टोर
Hindi

सिंगापुर एपल स्टोर

सिंगापुर में एपल का स्टोर मरीना सैंड्स में है। यह स्टोर गुंबद के आकार का बनाया गया है, जो पानी तैरता हुआ है।

Image credits: Google
लॉस एंजेलिस एपल स्टोर
Hindi

लॉस एंजेलिस एपल स्टोर

एपल ने 2021 में लॉस एंजेलिस में अपने स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग की थी। यह किसी भव्य महल की तरह दिखाई देता है। यहां की खूबसूरती काफी कमाल की है।

Image credits: Google
Hindi

चीन एपल स्टोर

चीन के शंघाई में बना एपल स्टोर काफी खूबसूरत है। यह 16,000 स्क्वॉयर फीट में बना है। यह कांच के सिलेंडर के आकार में है।

Image credits: Google
Hindi

थाईलैंड एपल स्टोर

बैंकॉक में 2020 में एपल का स्टोर ओपन हुआ था। जिसका डिजाइन काफी शानदार है। यह पेड़ के आकार में बनाया गया है।

Image credits: Google
Hindi

इटली एपल स्टोर

मिलान शहर में बनाया गया यह एपल स्टोर देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इसके एंट्री गेट पर 8 मीटर का ऊंचा फाउंटेन लगाया गया है।

Image credits: Google
Hindi

जर्मनी एपल स्टोर

2017 में एपल ने जर्मनी में अपना स्टोर खोला था। यह स्टोर देखने में काफी हद तक मुंबई वाले BKC स्टोर जैसा ही दिखता है।

Image credits: Google

इतना खूबसूरत है भारत में पहला Apple Store , तस्वीरों में देखें

अब आसानी से छूटेगी सिगरेट की तलब, AI ऐप करेगा मदद, जानें कैसे?

सुबह उठते ही पहला काम क्या करते हैं एपल CEO टिम कुक?

आज मोबाइल फोन का हैप्पी बर्थडे है..