Hindi

भारत का पहला एपल स्टोर

मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में भारत का पहला स्टोर खुल रहा है। आज से आप यहां खरीदारी कर सकते हैं। यह काफी खास स्टोर है।

Hindi

दिल्ली में दूसरा एपल स्टोर

20 अप्रैल को दूसरा एपल स्टोर दिल्ली में ओपन होगा। साकेत सलेक्ट के पास सिटी वॉक मॉल में यह स्टोर खुलेगा। इसमें भी कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।

Image credits: Google
Hindi

मुंबई एपल स्टोर कितना खास

मुंबई भारत के पहले एपल स्टोर में कुल 100 मेंबर की टीम काम करेगी। कस्टमर्स को 20 भाषाओं में सर्विस की सुविधा दी जाएगी।

Image credits: Google
Hindi

मुंबई एपल स्टोर का नाम

इंडिया में एपल के पहले स्टोर का नाम Apple BKC दिया गया है। इसी नाम से मुंबई का यह स्टोर जाना जाएगा। यह स्टोर कई सुविधाओं से लैस है।

Image credits: Google
Hindi

Apple BKC का किराया

मुंबई पहले एपल स्टोर का हर महीने का किराया 42 लाख रुपए है। रेवेन्यू का कुछ हिस्सा भी कंपनी स्टोर ओनर के साथ शेयर करेगी।

Image credits: Google
Hindi

एपल का खास एग्रीमेंट

एपल ने जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल के साथ एक खास करार किया है, जिसके मुताबिक, इस स्टोर के आसपास दूसरे मोबाइल पॉपुलर ब्रांड का स्टोर नहीं खुल पाएगा।

Image credits: Google
Hindi

यूनिक-प्रीमियम है एपल स्टोर का डिजाइन

मुंबई एपल स्टोर का डिजाइन काफी यूनिक है। इस स्टोर का पोस्टर और लोगो मुंबई की काली-पीली टैक्सियों से कंपनी ने लिया है।

Image credits: google
Hindi

एपल स्टोर का इंटीरियर

मुंबई एपल स्टोर के अंदर की सीढ़ियां उसे ग्राउंड फ्लोर से कनेक्ट करती हैं। कंपनी के सीईओ टिम कुक भी भारत में पहले एपल स्टोर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

Image Credits: Google