Meta ने वाट्सएप में नया फीचर एड कर दिया है। अब यूजर पासवर्ड या बायोमैट्रिक सिस्टम की मदद से किसी स्पेशल का चैट लॉक कर पाएंगे।
Tech News May 16 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
वाट्सएप चैट लॉक फीचर
WhatsApp Chat Lock फीचर बातचीत को लॉक करने के साथ चैट को अलग फोल्डर में स्टोर करेगा।नोटिफिकेशन में नाम और मैसेज को हाइड रखेगा।
Image credits: Getty
Hindi
WhatsApp पर लॉक होंगे पर्सनल चैट
मार्क जकरबर्ग ने बताया कि इस फीचर से चैटिंग और ज्यादा पर्सनल होगी। आपकी हर सेंसेटिव मैसेज सेफ होंगे। इन मैसेजेस को पासवर्ड या बायोमेट्रिक से देखा जा सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
खास फोल्डर में सेव होंगे वाट्सएप चैट
WhatsApp Chat Lock से यूजर किसी खास मैसेज को इनबॉक्स की बजाय किसी दूसरे फोल्डर में रख सकते हैं। इस चैट को सिर्फ Authentication से ही ओपन कर पाएंगे।
Image credits: Getty
Hindi
एंड्रॉयड और iOS पर अवेलबल
यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है। इससे अगर आपका फोन किसी दूसरे के हाथ लग गया, तब भी आपका चैट सुरक्षित रहेगा, उसे कोई नहीं देख पाएगा।
Image credits: Getty
Hindi
WhatsApp पर प्राइवेसी फीचर्स
वाट्सएप पर सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स एंड टू एंड एन्क्रिप्शन, एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप, डिसअपीयरिंग मैसेज, स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग और अन्य पहले से उपलब्ध हैं।
Image credits: Getty
Hindi
वाट्सएप चैट इस तरह लॉक करें
सबसे पहले वाट्सएप पर किसी चैट पर टैप करें। अब चैट लॉक का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें और इस फीचर को एक्टिव करें। इसके बाद आगे की प्रॉसेस फॉलो करें।
Image credits: Getty
Hindi
वाट्सएप लॉक चैट इस तरह देखें
अब अपना लॉक चैट देखने के लिए यूजर्स अपने इनबॉक्स को नीचे ड्रैग करें और पासवर्ड दर्ज करें। अब बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की मदद से अपना लॉक चैट देख सकते हैं।