Meta ने वाट्सएप में नया फीचर एड कर दिया है। अब यूजर पासवर्ड या बायोमैट्रिक सिस्टम की मदद से किसी स्पेशल का चैट लॉक कर पाएंगे।
WhatsApp Chat Lock फीचर बातचीत को लॉक करने के साथ चैट को अलग फोल्डर में स्टोर करेगा।नोटिफिकेशन में नाम और मैसेज को हाइड रखेगा।
मार्क जकरबर्ग ने बताया कि इस फीचर से चैटिंग और ज्यादा पर्सनल होगी। आपकी हर सेंसेटिव मैसेज सेफ होंगे। इन मैसेजेस को पासवर्ड या बायोमेट्रिक से देखा जा सकता है।
WhatsApp Chat Lock से यूजर किसी खास मैसेज को इनबॉक्स की बजाय किसी दूसरे फोल्डर में रख सकते हैं। इस चैट को सिर्फ Authentication से ही ओपन कर पाएंगे।
यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है। इससे अगर आपका फोन किसी दूसरे के हाथ लग गया, तब भी आपका चैट सुरक्षित रहेगा, उसे कोई नहीं देख पाएगा।
वाट्सएप पर सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स एंड टू एंड एन्क्रिप्शन, एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप, डिसअपीयरिंग मैसेज, स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग और अन्य पहले से उपलब्ध हैं।
सबसे पहले वाट्सएप पर किसी चैट पर टैप करें। अब चैट लॉक का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें और इस फीचर को एक्टिव करें। इसके बाद आगे की प्रॉसेस फॉलो करें।
अब अपना लॉक चैट देखने के लिए यूजर्स अपने इनबॉक्स को नीचे ड्रैग करें और पासवर्ड दर्ज करें। अब बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की मदद से अपना लॉक चैट देख सकते हैं।