Hindi

Gym में कसरत करते अमीरों की तस्वीर

AI की मदद से दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों को जिम में वर्कआउट करते हुए दिखाया गया है। एक बार तो आप भी इन तस्वीरों को देखकर हैरान रह जाएंगे।

Hindi

AI जेनेरेटड हैं तस्वीरें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की हेल्प से रतन टाटा से लेकर मुकेश अंबानी तक की तस्वीर बनाई गई है. सभी अरबपति जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इंस्टाग्राम पर शेयर हो रहीं फोटोज

Sahidxd नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से ये फोटोज शेयर की गई हैं। Midjourney AI से इन तस्वीरों को बनाया गया है। एलन मस्क से लेकर बिल गेट्स तक नजर आ रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जेफ बेजोस का सिक्स पैक

इन तस्वीरों में एक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की भी है। इसमें वे जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। इस फोटो में बेजोस का सिक्स पैक एब्स भी दिखाई दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

जिम में कैसे वर्कआउट करते हैं बिलेनियर

दुनिया के 7 अमीरों को जिम में फ्रीक के तौर पर दिखाया गया है। मुकेश अंबानी, मार्क जुकरबर्ग, जेफ बेजोस, एलन मस्क, रतन टाटा और दूसरे अरबपति की फोटोज भी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिडजर्नी AI से जेनरेटेड तस्वीरें

इन तस्वीरों के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया है। पोस्ट में लिखा है- 'बिलेनियर्स सुबह-सुबह जिम कर रहे हैं।' मिडजर्नी AI के इस्तेमाल से इन तस्वीरों को बनाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहीं तस्वीरें

इन फोटोज को शेयर करने के बाद खूब पसंद किया जा रहा है। अरबपतियों को वर्कआउट करते देख हर कोई अपना-अपना रिएक्शन दे रहा है। काफी कमेंट्स आ रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

AI की बढ़ रही पॉपुलैरिटी

इन दिनों AI की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ रही है। आए दिन कई शानदार फोटोज इस टूल की मदद से बन रही है। अब अंबानी से रतन टाटा तक को जिम जॉइन करवा दिया है।

Image credits: Instagram

मोबाइल से दूर रहने पर होती है घबराहट? कहीं आपको भी NoMoPhobia तो नहीं

Tim Cook...फर्श से अर्श तक, कभी पेपर बेचकर करते थे गुजारा

किसी अजूबे से कम नहीं एपल के 7 स्टोर, दुनियाभर में हैं फेमस

इतना खूबसूरत है भारत में पहला Apple Store , तस्वीरों में देखें