Hindi

इंदौर की रहने वाली हैं असमी जैन

इंदौर की रहने वाली असमी जैन की उम्र 20 साल है। उन्होंने एप्पल स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज जीता है। तकनीकी के क्षेत्र असमी जैन के कई सपने हैं।

Hindi

असमी ने एप्पल का आभार जताया

एप्पल स्विफ्ट स्टूडेंट्स चैलेंज जीतने के बाद असमी ने ट्वीटर पर एप्पल कंपनी का धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा कि एप्पल न्यूजरूम में नाम आने पर वे बहुत एक्साइटेड हैं।

Image credits: twitter
Hindi

क्या है असमी जैन की उपलब्धि

एप्पल WWDC23 स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज जीतकर इंदौर की असमी ने कमाल किया है। 20 साल की अस्मी जैन ने स्विफ्ट कोडिंग लैंग्वेज का यूज कर ओरिजनल ऐप बनाने में सफलता पाई है।

Image credits: pixbay
Hindi

एप्पल अधिकारी ने दी बधाई

ऐपल के वर्ल्डवाइड डेवलपर रिलेशंस के वाइस प्रेसीडेंट सुसान प्रेस्कॉट ने अस्मी जैन को बधाई दी। स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज में आने वाले यूथ डेवलपर्स के टैलेंट की जमकर तारीफ की है।

Image credits: pixbay
Hindi

कहां से मिली असमी को प्रेरणा

इंदौर के मेडी कैप्स यूनिवर्सिटी में अस्‍मी जैन को पता चला कि उसके फ्रेंड के अंकल के ब्रेन की सर्जरी करनी पड़ी थी। उन्हें फेस पैरालाइसिस था, यहीं से अस्‍मी को प्रेरणा मिली।

Image credits: pexels
Hindi

असमी जैन ने कैसा ऐप बनाया

मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली असमी जैन ने एप्पल स्विफ्ट स्टूडें चैलेंज जीता है। असमी जैन ने ऐसा ऐप डेवलप किया है जिसे कई तरह की आई कंडीशन वाले लोग भी उपयोग कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

युवाओं के लिए प्रेरणा बनीं असमी जैन

इंदौर की रहने वाली असमी जैन की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। असमी ने कहा कि यदि सही लक्ष्य के साथ काम किया जाए तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता है।

Image credits: pexels
Hindi

क्या है असमी का टार्गेट

अस्‍मी जैन का लक्ष्य है कि वे ऐसा ऐप बनाएं जिससे चेहरे की सभी मांसपेशियां स्ट्रॉन्ग हो सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका ऐप एक दिन मेडिकल इक्विपमेंट की तरह काम कर सकता है।

Image Credits: twitter