Hindi

कितनी देर करते हैं ईयरफोन यूज

आज ट्रैवलिंग, वर्कआउट या मूवी देखते समय ईयरफोन, ईयरबड या हेडफोन का इस्तेमाल बढ़ गया है। लोग हर समय इसे कानों में लगाए रहते हैं। यह लाइफ का हिस्सा बन गया है।

Hindi

ईयरफोन का इस्तेमाल खतरनाक

अधिक देर तक ईयरबड्स या ईयरफोन के इस्तेमाल से कानों में इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। इससे सेहत को कई और तरह से भी नुकसान पहुंच सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

Earphones बना सकता है बहरा

हाल ही में गोरखपुर के 18 साल के लड़के के सुनने की क्षमता ईयरफोन के ज्यादा देर तक इस्तेमाल के कारण हुए इंफेक्शन से खो गई। हालांकि ऑपरेशन से वह वापस से सुनने लगा है।

Image credits: Getty
Hindi

कितने घंटे यूज करें ईयरफोन

ईयरफोन पर लंबा वक्त बिताने से कान को खतरा रहता है। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि दिन में कितनी देर ईयरफोन, ईयरबड या हेडफोन का इस्तेमाल करना चाहिए?

Image credits: Getty
Hindi

हेडफोन का वॉल्यूम कितना होना चाहिए

100 dB से ज्यादा आवाज सुनने से 15 मिनट में ही कानों को नुकसान हो सकता है। 100 डीबी काफी ज्यादा होता है। हेडफोन से वॉल्यूम एक अहम भूमिका निभाने लगता है।

Image credits: Getty
Hindi

60% से ज्यादा न हो हेडफोन में वॉल्यूम

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, डिवाइस का वॉल्यूम 60% से ज्यादा नहीं होना चाहिए। ज्यादातर स्मार्टफोन 60 परसेंट से ज्यादा वॉल्यूम होने पर अलर्ट का मैसेज देने लगते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ईयरफोन कितनी देर कानों के लिए सेफ

60 प्रतिशत से ज्यादा वॉल्यूम कानों के लिए खतरनाक हो सकता है। यह भी जरूरी है कि ईयरफोन या हेडफोन ज्यादा देर तक कानों में न रहे। क्योंकि लंबे समय तक यह सेफ नहीं माना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

कितनी देर बाद निकालें ईयरफोन

अगर आप बिना हेडफोन या ईयरफोन के नहीं रह पाते हैं और इसके आदी हो चुके हैं तो ध्यान रखें कि हर 30 मिनट के बाद उसे हटा दें और बीच-बीच में वॉल्यूम चेक करते रहें।

Image Credits: Getty