Hindi

वॉट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग फीचर

वॉटसऐप वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयरिंग फीचर स्टार्ट हुआ है। अब यूजर्स को कॉल पर अपनी स्क्रीन की कंटेंट शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा। इसका इंतजार लंबे समय से था।

Hindi

WhatsApp नया फीचर कैसे यूज करें

इस फीचर का यूज करते समय यूज़र्स की स्क्रीन पर सभी एक्टिविटी कैप्चर होगी और वीडियो कॉल से जुड़े लोगों के साथ शेयर हो जाएगी। इस फीचर को यूज करने का तरीका बेहद सिंपल है।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग फीचर : Step 1

WhatsApp पर स्क्रीन शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपना वॉट्सऐप ओपन करें। इसके बाद नीचे की तरफ टैब पर नेविगेट करें।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग फीचर : Step 2

कैमरा स्विच ऑप्शन के साइज में एक नया आइकन दिखाई देगा। स्क्रीन शेयरिंग फीचर को एक्टिव करने के लिए इस आइकन पर टैप करें।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग फीचर : Step 3

अब यहां एक पॉप अप बॉक्स दिखाई देगा। यह आपको फोन के कास्ट होने के लिए अलर्ट करेगा। स्क्रीन शेयर करने के लिए 'Start Now' पर क्लिक करें।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग फीचर : Step 4

WhatsApp पर स्क्रीन शेयरिंग फीचर इनेबल होने पर 'You are sharing your screen' मैसेज मिलेगा। इसका मतलब आपकी स्क्रीन शेयर होनी शुरू हो गई है।

Image credits: Getty
Hindi

WhatsApp स्क्रीन शेयरिंग कैसे स्टॉप करें

अगर वीडियो कॉल के दौरान आपको अपनी स्क्रीन शेयरिंग बंद करनी है तो 'Stop Sharing Screen' बटन पर क्लिक करें। बटन पर टैप करते ही स्क्रीन शेयरिंग बंद हो जाएगी।

Image credits: Getty

Airtel यूजर्स खुश हो जाओ ! 148 रुपए में डेटा और 19 OTT का मजा उठाओ

Cyclone हो या तेज बारिश...पानी में नहीं खराब होगा फोन, अपनाएं खास Tips

Smartphone की कैद में आप भी तो नहीं? जानें लत छुड़ाने का अचूक फॉर्मूला

एक दिन में कितनी देर लगाना चाहिए Earphone? 99% लोग अनजान