भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है। झुलसाने वाली गर्मी से राहत पाने लोग बारिश में बाहर घूमना पसंद करते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चिंता स्मार्टफोन की होती है।
बारिश में बाहर घूमने के दौरान स्मार्टफोन भीग सकता है और वह खराब हो सकता है। इसलिए लापरवाही से बचने और मोबाइल को बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
बारिश में अगर आप स्मार्टफोन को भीगने से बचाना चाहते हैं तो वाटरप्रूफ फोन केस खरीद लें। यह आपके मोबाइल को पानी और नमी से बचाकर रखता है।
बरसात में अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो अपने स्मार्टफोन को पानी से बचाने के लिए उसे सील पैक बैग में रखें। इससे फोन सुरक्षित रहेगा और खराब भी नहीं होगा।
बारिश में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से बचें। अगर ज्यादा इंपॉर्टेंट कॉल या मैसेज है और उसका रिप्लाई करना है तो ऐसी जगह फोन बाहर निकालें जहां पानी न गिर रहा हो।
अगर आपका स्मार्टफोन बारिश में भीग जाए तो परेशान होने की बजाय एक सॉफ्ट कपड़े या टिशू पेपर से उसे सुखाएं। फोन को चावल से भरे कंटेनर में रख दें।
जब भी स्मार्टफोन खरीदें तो उसकी IP रेटिंग को चेक करें। IP रेटिंग पानी और धूल से फोन की सेफ्टी के लिए दी जाती है। इसलिए जब भी फोन खरीदें IP 67 या IP68 रेटिंग वाली ही खरीदें।
IP रेटिंग रेटिंग स्मार्टफोन की वाटर रेसिस्टेंट को बताती है। इसका मतलब यह होता है कि आपका स्मार्टफोन पानी में कितनी गहराई तक डूबने पर भी खराब नहीं होगा।