भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है। झुलसाने वाली गर्मी से राहत पाने लोग बारिश में बाहर घूमना पसंद करते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चिंता स्मार्टफोन की होती है।
Tech News Jun 15 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
बारिश में इस तरह बचाएं स्मार्टफोन
बारिश में बाहर घूमने के दौरान स्मार्टफोन भीग सकता है और वह खराब हो सकता है। इसलिए लापरवाही से बचने और मोबाइल को बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
वाटरफ्रूफ फोन केस
बारिश में अगर आप स्मार्टफोन को भीगने से बचाना चाहते हैं तो वाटरप्रूफ फोन केस खरीद लें। यह आपके मोबाइल को पानी और नमी से बचाकर रखता है।
Image credits: Getty
Hindi
सील पैक बैग में रखें स्मार्टफोन
बरसात में अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो अपने स्मार्टफोन को पानी से बचाने के लिए उसे सील पैक बैग में रखें। इससे फोन सुरक्षित रहेगा और खराब भी नहीं होगा।
Image credits: Getty
Hindi
बारिश में कहां यूज करें फोन
बारिश में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से बचें। अगर ज्यादा इंपॉर्टेंट कॉल या मैसेज है और उसका रिप्लाई करना है तो ऐसी जगह फोन बाहर निकालें जहां पानी न गिर रहा हो।
Image credits: Getty
Hindi
फोन भिगने पर क्या करें
अगर आपका स्मार्टफोन बारिश में भीग जाए तो परेशान होने की बजाय एक सॉफ्ट कपड़े या टिशू पेपर से उसे सुखाएं। फोन को चावल से भरे कंटेनर में रख दें।
Image credits: Getty
Hindi
स्मार्टफोन की IP रेटिंग चेक करें
जब भी स्मार्टफोन खरीदें तो उसकी IP रेटिंग को चेक करें। IP रेटिंग पानी और धूल से फोन की सेफ्टी के लिए दी जाती है। इसलिए जब भी फोन खरीदें IP 67 या IP68 रेटिंग वाली ही खरीदें।
Image credits: Getty
Hindi
स्मार्टफोन में IP रेटिंग क्या है
IP रेटिंग रेटिंग स्मार्टफोन की वाटर रेसिस्टेंट को बताती है। इसका मतलब यह होता है कि आपका स्मार्टफोन पानी में कितनी गहराई तक डूबने पर भी खराब नहीं होगा।