Hindi

Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी

एयरटेल ने अपने यूजर्स को खुश होने का एक और मौका दे दिया है। कंपनी एक ऐसा धमाकेदार प्लान लेकर आई है, जिसमें एक साथ 19 OTT का मजा उठाने का मौका मिल रहा है।

Hindi

एयरटेल का धमाकेदार प्लान

एयरटेल का नया रिचार्ज प्लान 150 रुपए से भी कम में आ रहा है। इस प्लान की कीमत सिर्फ 148 रुपए है। इसमें डेटा के साथ कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

एयरटेल प्लान में डेटा बेनिफिट्स

इस रिचार्ज प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को सिर्फ डेटा ही दे रही है। इस रिचार्ज को करवाने वाले एयरटेल यूजर्स को 15GB डेटा की सुविधा मिलेगी।

Image credits: Getty
Hindi

एयरटेल 148 रुपए के रिचार्ज की वैलिडिटी

एयरटेल के 148 रुपए वाले रिचार्ज की कोई वैलिडिटी नहीं है। इसके लिए यूजर्स के पास बेस एक्टिव प्लान होना चाहिए। उसकी वैलिडिटी तक ही इस डेटा को यूज कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Airtel लेटेस्ट प्लान बेनिफिट्स

इस रिचार्ज प्लान के साथ एयरटेल 15 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। Airtel Extreme Play, Sony Liv जैसे ओटीटी ऐप्स का मजा उठा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एयरटेल के ओटीटी ऑफर्स की वैलिडिटी

Sony Liv, Manoramamax, Airtel Extreme Play, Lionsgate Play, Hoichoi, Eros Now जैसे OTT का 28 दिनों तक फ्री में यूज कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एयरटेल का रिचार्ज, जबरदस्त बेनिफिट्स

Airtel Extreme Play का फायदा आप दूसरे रिचार्ज प्लान के साथ भी उठा सकते हैं। इसके साथ ही आप टीवी, मोबाइल या टैबलेट पर कंटेंट्स देख सकते हैं।

Image credits: Getty

Cyclone हो या तेज बारिश...पानी में नहीं खराब होगा फोन, अपनाएं खास Tips

Smartphone की कैद में आप भी तो नहीं? जानें लत छुड़ाने का अचूक फॉर्मूला

एक दिन में कितनी देर लगाना चाहिए Earphone? 99% लोग अनजान

सबसे पतला लैपटॉप, सबसे फास्ट ब्राउजर,Apple इवेंट के 9 धांसू प्रोडक्ट्स